व्यापारी से दिन दहाड़े हुई लूट का पुलिस ने किया 24 घंटे में ही पर्दाफाश,चार आरोपी गिरफ्तार

 
    


  

       ।अशफाक कायमखानी।
सीकर।

       जिले के लक्ष्मणगढ़ कस्बे में शुक्रवार को अनाज व्यापारी के साथ मारपीट व लूट की घटना के 24 घण्टे के भीतर ही पुलिस ने वारदात का खुलासा कर चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ कस्बे के वार्ड 25 में शुक्रवार को अज्ञात बदमाश व्यापारी अंकित चिराणियां के साथ मारपीट कर उसके पास से करीब बीस लाख लाख रुपऐ लूट कर ले गए थे। आरोपितों ने अंकित एवं उसके पिता रवि व चाचा प्रमोद चिराणियां के साथ मारपीट कर उन्हें घायल भी कर दिया था। घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने विभिन्न थानों की पुलिस के सहयोग से शनिवार को वारदात के चार आरोपितों को नागौर जिले के मौलासर थाना इलाके से गिरफ्तार कर लिया है।
इनकी रही सक्रिय भूमिका
वारदात में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ देवेन्द्र कुमार शर्मा व लक्ष्मणगढ़ पुलिस उपाधीक्षकश्रवण कुमार झोरड़ के सुपरविजन में टीम का गठन किया था जिसमें लक्ष्मणगढ़ थाना प्रभारी अशोक चौधरी, कांस्टेबल राजेन्द्र कुमार, विक्रम सिंह, विजयपाल तथा अशोक कुमार शामिल थे। आरोपियों की लोकेशन टे्रस करने में लक्ष्मणगढ़ डीवाईएसपी कार्यालय के कांस्टेबल रिधकरण ढाका, विद्याधर, साईबर सैल के अंकुश सहित नेछवा, धोद तथा लोसल थाना पुलिस की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही।

टिप्पणियाँ