लखनऊ पब्लिक स्कूल की स्थानीय शाखा में छात्र-छात्राओं एवं उनके माता-पिता व अभिभावकों के साथ काउंसलिंग संपन्न हुई।

 


 लखनऊ पब्लिक स्कूल की स्थानीय शाखा में छात्र-छात्राओं एवं उनके माता-पिता व अभिभावकों के साथ काउंसलिंग संपन्न हुई। लखनऊ पब्लिक स्कूल्स व कॉलेज के कैरियर काउंसलर एवं कैरियर पाथवे, लखनऊ के डायरेक्टर श्री अभिजीत बनर्जी ने अपनी टीम के साथ काउंसलिंग की। काउंसलिंग दो चरणों में आयोजित हुई। प्रथम चरण में प्राइमरी वर्ग एवं द्वितीय चरण में जूनियर व सीनियर वर्ग के अभिभावकों के साथ संपन्न हुई। वर्तमान सत्र में जुड़े नवीन छात्रों एवं उनके अभिभावकों को भी इस काउंसलिंग मे आमंत्रित किया गया था। श्री अभिजीत ने सरकार द्वारा बनाई गई नई शिक्षा नीति के प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डाला। बच्चों की पढ़ाई को रोचक एवं सुगम बनाने एवं सामाजिकता से उन्हें भी जोड़ने हेतु उन्होंने अनेक उदाहरणों को प्रस्तुत कर बहुमूल्य सुझाव दिए। उपस्थित अभिभावकों के व्यक्तिगत प्रश्नों के उत्तरों को भी उन्होंने सुंदर व मनोवैज्ञानिक ढंग से दिया। कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग एवंसभी मानकों का पालन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय सचदेवा ने वर्तमान समय में अभिभावकों को बच्चों के समक्ष अपने दैनिक क्रियाकलापों को भी एक उत्कृष्ट उदाहरण के रूप में प्रस्तुत कर एवं उन्हें प्रेरित करने के लिए भी अनुरोध किया। साथ ही काउंसलर अभिजीत बनर्जी एवं उनकी टीम, उपस्थित माता-पिता व अभिभावकों को कार्यक्रम सफल बनाने हेतु धन्यवाद दिया।

टिप्पणियाँ