यह मुस्लिम युवा किधर जाने की कोशिशें करते नजर आ रहे है?

 
          


     

       ।अशफाक कायमखानी।
जयपुर।

                       हालांकि अन्य क्षेत्रो की तरह राजस्थान मे भी जगह जगह मुस्लिम समुदाय मे फिजुल खर्च से दूर रहकर सादगी के साथ शादीयाँ करने के लिये कोशिशें होने के समाचार पढने को व कभी कभार देखने को मिलते रहने के बावजूद इसी महीने प्रदेश के सीकर शहर व झूंझुनू शहर के विवाह स्थलो मे आयोजित दो शादी समारोह मे निकाह की सुन्नत पुरी होने के बाद शिरकत करने वालो मे झगड़ा इस कदर हुवा की दोनो तरफ से पुलिस मे रपट तक दर्ज होने के बाद जांच जारी है। उक्त झगड़े मे चाहे दुल्हन व दुल्हा के निजी परिवार के लोग शामिल ना हो लेकिन उनके बुलावै पर आये मेहमान तो थे ही। यानी मेनेजमेंट मे किसी ना किसी रुप मे खामीया जरुर रही होगी। अगर उक्त दो घटनाओं से किसी तरह का सबक वक्त रहते नही लिया तो आगे चलके हालात बडी विपत्ति लेकर आ सकते है।
                 उक्त घटनाओं के अतिरिक्त पीछले दिनो शेखावाटी जनपद मे शराब तस्करी, लूट-डकैती व जमीनो पर कब्जा करने के मामले भी पुलिस रिपोर्ट मे दर्ज हुये जिनमे कुछेक मामलो मे मुस्लिम युवाओं के नाम भी पढने को मिले है। वही इससे अलग मुस्लिम युवाओं का एक भाग नशे का आदि होता भी साफ नजर आ रहा है। जबकि कुछ लोग तो बाकायदा नशे व ब्याज खोरी के कारोबारी की भूमिका अदा करने मे खुलेआम सामने आने लगे है। राजस्थान के मेवाड़ इलाके के मुस्लिम युवाओ के अब विभिन्न तरह के जराईम मे शामिल होने का प्रमाण अखबारों मे शाया होने वाली खबरो से रोजाना मिलता रहता है।
                 

          कुल मिलाकर यह है कि इजी मनी अर्निंग करके भौतिक सुविधाओं की पूर्ति करने के ढर्रे मे ढलने के बढते चलन से युवाओं के सब्र का पैमाना गिरने एवं शिक्षा से दूर भागते मुस्लिम युवाओं मे आते बिगाड़ की वर्तमान समय मे कुछ मात्र बानगी देखने को मिल रही है। अगर हालात इसी तरह आगे बढते रहे थे विपत्तियों के आने का सीलसीला तेजी के साथ बढता नजर आयेगा।

टिप्पणियाँ