श्रीगंगानगर में युद्धाभ्यास के दौरान सेना की जिप्सी में लगी आग, जिन्दा जले 3 जवान, 5 की हालत गंभीर
।अशफाक कायमखानी।
राजस्थान के श्रीगंगानगर में भारत-पाक सीमा से सटे इलाके में सेना के युद्ध अभ्यास के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में एक सेना की जिप्सी में आग लग गई। इसमें बैठे सेना के तीन जवान बाहर न निकल पाने के कारण जिन्दा जल गए, जबकि 5 जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह जानकारी सामने आई है कि जवान बठिंडा की 47-AD यूनिट के थे। मृतकों में एक सूबेदार और दो जवान शामिल हैं, जिनमें सुबेदार ऐवेनेजर हमाडाला (42) आन्ध्र प्रदेश से, देवकुमार (36) पश्चिम बंगाल और अजीत शुक्ला (39), उत्तर प्रदेश से थे।
जानकारी के अनुसार, घटना गुरुवार की तड़के 3 बजे की बताई जा रही है। जहां जिले के छतरगढ़ इलाके में सैन्य अभ्यास चल रहा था। इसी दौरान सेना की एक जिप्सी में आग लग गई। हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घटना किस कारण हुई है। लेकिन सेना के सूत्रों की माने तो कहा जा रहा है कि अभ्यास के दौरान हर गाड़ी में किसी न किसी तरह के बारूद, गोले और ज्वलनशील पदार्थ रखे होते हैं।
इसी बीच किसी वजह से आग लग गई और जवानों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। अभी तक केवल सेना की तरफ से बयान जारी कर यह बताया गया है कि रूटीन सैन्य अभ्यास के दौरान सूरतगढ़-छत्तरगढ़ रोड पर इंदिरा गांधी नहर की आरडी 330 के पास हादसा हुआ है। घायल जवानों का इलाज सेना के सूरतगढ़ अस्पताल में जारी है। इसके अलावा सभी मृतक जवानों को घटना के बारे में सूचना दे दी गई है।
इस हादसे की जानकारी सबसे पहले ग्रामीणों को लगी। उसके बाद उन्होंने सेना को हादसे के बारे में जानकारी दी। तब सेना ने मौके पर पहुंचकर उन सभी जवानों को बाहर निकाल आया और घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवा दिया। वहीं, तीन मृत जवानों के पार्थिव शवों को सूरतगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
टिप्पणियाँ