पुलिस उपनिरीक्षक(S.I.) में चयनित होने पर छात्रा शबाना और आशमीन का अल-फ़लाह ट्रस्ट ने किया सम्मान।

 
    


           अशफाक कायमखानी।
कोटा(राजस्थान)।

                कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यलय में अल-फ़लाह एजुकेशनल एन्ड वेलफेयर ट्रस्ट कोटा द्वारान पुलिस उपनिरीक्षक प्रतियोगी परीक्षा में महिला वर्ग में राज्य में द्वितीय स्थान लाने पर छात्रा शबाना बानो, 8 वी वरीयता लाने पर छात्रा आशमीन का स्म्रति चिन्ह देकर सम्मान किया गया        
             इस अवसर पर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक श्री शरद चौधरी जी ने अल फ़लाह द्वारा शिक्षा छेत्र ने अग्रणी छात्र छत्राओं के लिय किय जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि प्रत्येक समाज , एव देश की उन्नति शिक्षा में ही है इस अवसर पर अल फ़लाह ट्रस्ट के ट्रस्टी मोहम्मद रफीक़  बेयलिम, किफायत शेख , सी ए इस्लाम खान, ज़ाकिर रिज़वी, रियासत अली खान मुज़ाफ़र राइन , शाकिर खान मुस्तफा खान एव समाजसेवी पार्षद साहिब  अंसारी ने दोनों सफल छात्राओं को फूल माला पहना कर मुबारकबाद दी।

टिप्पणियाँ