राजस्थान इलेक्ट्रीसिटी रेगुलेटरी कमीशन (RERC)के नये चैयरमैन चयन समिति के जस्टिस भंवरु खा अध्यक्ष बने।


           


            ।अशफाक कायमखानी।
जयपुर।

     .          राजस्थान इलेक्ट्रीसिटी रेगुलेटरी कमीशन RERC के चैयरमैन श्रीमत पाण्डे का कार्यकाल पुरा होने पर नये चैयरमैन के चयन के लिये राजस्थान सरकार ने जस्टिस भंवरु खां की अध्यक्षता व मुख्य सचिव एवं एक अन्य के सदस्य के मनोनयन की एक चयन समिति का गठन किया हो। जो समिति श्रीमत पाण्डे के स्थान पर नये चैयरमैन का चयन करेगी।
                    जानकारी अनुसार उक्त तीन सदस्यीय समिति की आज मीटिंग हो सकती है। जिसमे मापदण्डानुसार नये चैयरमैन के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाने का कार्यक्रम तय किया जा सकता है।

टिप्पणियाँ