एल पी एस निदेशक नेहा सिंह व हर्षित सिंह सम्मानित किये गये
लखनऊ, एल.पी.एस.की निदेशक नेहा सिंह एवं निदेशक हर्षित सिंह को आज इंटरनेशनल यूनाइटेड एजुकेशनिस्ट फ्रेटरनिटी द्वारा शिक्षा रत्न सम्मान -2021 से सम्मानित किया गया | इस कार्यक्रम में एनसीईआरटी के सचिव मेजर हर्ष कुमार, आईयूईएफ के चेयरमैन डॉ जयंत चौधरी एवं स्क्वाड्रन लीडर तूलिका रानी उपस्थित रहीं | कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया थीं |
टिप्पणियाँ