लखनऊ पब्लिक स्कूल में जूनियर कक्षाओं की पुनः पढ़ाई शुरू करने के लिए तैयारियां पूरी
लखनऊ : पब्लिक स्कूल, लखीमपुर शाखा ने लॉकडाउन के लंबे अंतराल के पश्चात कक्षा 6 से 8 तक के जूनियर छात्र छात्राओं के लिए पुनः कक्षाएं प्रारंभ करने की तैयारियां पूरी की। स्कूल की कक्षाओं और परिसर को पूर्णता सैनिटाइज कराया गया। कक्षाओं में निर्धारित मानकों एवं सोशल डिस्टेंसिंग को दृष्टिगत रखते हुए कक्षाओं में न्यूनतम सीटों की व्यवस्था की गई। अभिभावकों को बच्चों को मास्क पहनकर आने हेतु सभी आवश्यक निर्देश बताएं गए। तापमान रिकॉर्ड करने की भी तैयारी की गई है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय सचदेवा ने बताया कि हमारे विद्यालय की जूनियर कक्षाएं प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप पाठ-पठन की प्रक्रिया पुनः प्रारंभ करने हेतु पूर्णता तैयार है। अभिभावक से अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को मास्क के साथ एवं आवश्यक मानकों का पालन करते हुए निर्भय होकर विद्यालय पढ़ने के लिए अपने सहमति पत्र के साथ भेजें।
टिप्पणियाँ