लखनऊ , लखनऊ पब्लिक स्कूल डायरेक्टर हर्षित सिंह द्वारा आयोजित वेबिनार-कॅरियर टॉक सीरीज, एपिसोड - 4, टॉपिक: ‘वेज टू करियर बिल्डिंग’ में बलिया की डी० एफ० ओ० श्रद्धा यादव (आई. एफ. एस.) ने कक्षा - 9 से 12 तक के छात्रों को अखिल भारतीय सेवाओं में करियर बनाने के टिप्स दिये। उन्होंने बताया कि पढ़ाई के शुरुआती दौर से यदि रणनीति बनाकर प्रयास किया जाय तो कम समय में ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। सिविल सर्विसेज़ की परीक्षाओं का दायरा बहुत बड़ा होता है इसलिए रणनीति बनाया जाना बहुत जरूरी होता है। टाइम मैनेजमेंट के साथ पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों की तैयारी करना आवश्यक होता है। इस प्रकार से अध्ययन करने से तैयारी करने वालों में आत्मविश्वास जागता है, जो तैयारी करने में काम आता है। आजकल सूचनायें बहुत ज्यादा हैं। इसके लिए अध्ययन सामग्री का सही चयन भी सिविल सर्विसेज़ की तैयारी में अहम भूमिका निभाता है। आपकी नियमित पढाई ही काम आती है। अनुशासित होना जरुरी है। अपने मन में अपने उद्देश्य को सोचते रहिये और लगातार काम करते रहिये। सफलता निश्चित है।
।अशफाक कायमखानी। चूरु।राजस्थान। राज्य सरकार द्वारा चूरु शहर स्थित अल्पसंख्यक छात्रावास के लिये बजट आवंटित होने के बावजूद जमीन नही होने के कारण निर्माण का मामला काफी दिनो से अटके रहने के बाद डा.खानू खान की कोशिशों से जमीन आवंटन का आदेश जारी होने से चारो तरफ खुशी का आलम देखा जा रहा है। स्थानीय नगरपरिषद ने जमीन आवंटन का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजकर जमीन आवंटन करने का अनुरोध किया था। लेकिन राज्य सरकार द्वारा कार्यवाही मे देरी होने पर स्थानीय लोगो ने धरने प्रदर्शन किया था। उक्त लोगो ने वक्फ बोर्ड चैयरमैन डा.खानू खान से परिषद के प्रस्ताव को मंजूर करवा कर आदेश जारी करने का अनुरोध किया था। डा.खानू खान ने तत्परता दिखाते हुये भागदौड़ करके सरकार से जमीन आवंटन का आदेश आज जारी करवाने पर क्षेत्रवासी उनका आभार व्यक्त कर रहे है।
टिप्पणियाँ