एएफटी बार एसोसिएशन में जारी चुनाव प्रक्रिया में अध्यक्ष पद हेतु भानु प्रताप सिंह और विशाल भटनागर, उपाध्यक्ष पद हेतु एस एन द्विवेदी और श्रीमती दीप्ति प्रसाद बाजपेयी, महामंत्री पद हेतु अरुण कुमार साहू और शैलेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त-सचिव पद हेतु अशोक कुमार और धर्मराज सिंह, कोषाध्यक्ष पद हेतु कविता सिंह और श्याम सुंदर बाजपेयी और कार्यकारिणी सदस्य हेतु लालचन्द साहू, विश्वास कुमार, डॉ ज्ञान सिंह, अंकुर सक्सेना, चन्द्र भान, रवि कुमार यादव, शशांक कुमार पाण्डेय, दीपक कुमार और गिरीश तिवारी ने नामांकन किया।
चुनाव अधिकारी व्विजय कुमार पांडेय, आशीष कुमार सिंह, धीरेंद्र कुमार अग्निहोत्री और मनोज अवस्थी ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि नामांकन पत्र वापसी कल होगी और बार के सबसे गरीब सदस्य डॉ ज्ञान सिंह चुनाव अधिकारियों की सहायता पर चुनाव लड़ रहे हैं, यह बार में "अंतिम-आदमी" को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में शामिल करने का अभूतपूर्व कदम है।
।अशफाक कायमखानी। चूरु।राजस्थान। राज्य सरकार द्वारा चूरु शहर स्थित अल्पसंख्यक छात्रावास के लिये बजट आवंटित होने के बावजूद जमीन नही होने के कारण निर्माण का मामला काफी दिनो से अटके रहने के बाद डा.खानू खान की कोशिशों से जमीन आवंटन का आदेश जारी होने से चारो तरफ खुशी का आलम देखा जा रहा है। स्थानीय नगरपरिषद ने जमीन आवंटन का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजकर जमीन आवंटन करने का अनुरोध किया था। लेकिन राज्य सरकार द्वारा कार्यवाही मे देरी होने पर स्थानीय लोगो ने धरने प्रदर्शन किया था। उक्त लोगो ने वक्फ बोर्ड चैयरमैन डा.खानू खान से परिषद के प्रस्ताव को मंजूर करवा कर आदेश जारी करने का अनुरोध किया था। डा.खानू खान ने तत्परता दिखाते हुये भागदौड़ करके सरकार से जमीन आवंटन का आदेश आज जारी करवाने पर क्षेत्रवासी उनका आभार व्यक्त कर रहे है।
टिप्पणियाँ