डीडवाना कायमखानी छात्रावास प्रबंध समिति की मीटिंग मे कोचिंग चलाने का निर्णय हुवा।


डीडवाना-राजस्थान।
               क़ौम के तालीमी (शैक्षिक), क़ौमी (सामाजिक)  और मआशी  (आर्थिक) तरक्की हेतु काम करना एक महती आवश्यकता मानते हुये क़ौम के इदारों विशेषतः होस्टल्स का उपयोग किया जाने पर सभी उपस्थित लोगो द्वारा बल देते हुये कायमखानी हॉस्टल, डीडवाना को एक आदर्श मॉडल के रूप में विकसित करने के क्रम में आज हॉस्टल के संरक्षक कप्तान साहब अल्लाद्दीन खां झाड़ोद की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक आयोजित हुई जिसमे सर्वसम्मति से दो महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गये।
     1-आगामी मुक़ाबलाती इम्तिहानत जैसे रीट, पटवारी, हाई कोर्ट एलडीसी आदि के लिए स्तरीय कोचिंग हेतु एक कमेटी का गठन किया गया* जो की इस बाबत कार्य योजना बनाकर इसे क्रियान्वित करेगी I उक्त कमैटी के सदस्य है-
1-अख़लाक़ खां  प्रिंसिपल चौलूखां
2- राजेश खां प्रिंसिपल धनकोली
3-इलियास खां प्रिंसिपल निम्बी कलां
4- सिकंदर खां लेक्चरर चौलूखां (को-ऑर्डिनेटर)
5- अयूब खां लेक्चरर निमोद
6-इलियास खां सीनियर टीचर बेरी छोटी
7-अय्याज़ खां टीचर धनकोली  
8-जाकिर खान सीनियर टीचर निम्बी कलां l
         पीछे के हॉल के ऊपर सम्पूर्ण सुविधाओं से युक्त कॉम्पिटिशन का अलग ही ब्लॉक जिसमे वातानुकूलित लाइबरेरी, स्मार्ट क्लासरूम आदि शामिल है के बाबत भी एक कमेटी का गठन  किया गया है Iकमेटी के सदस्य है -
1-फैज़ मोहम्मद खां (चैन) छोटी छापरी (को -ऑर्डिनेटर)
2-मुमताज खां Ad. SP (Rtd) निम्बी खुर्द
3- मुस्ताक खां CI (Rtd) धनकोली
4- रावत खां AAO (Rtd) धनकोली  
5-बहादुर खां STO  नूरपुरा.
6-लियाकत खां अध्यापक कुडली
7- नबाब खां अध्यापक अलखपुरा I
8-मनफूल खान NRI खारिया
       कायमखानी होस्टल मे हुई मिटिंग के पश्चात होस्टल  मे बच्चो को कोचिग सुविधा देने के लिए होस्टल मे अधिकृत कमेटी ने बच्चो से बातचीत के बाद निर्णय लिया कि 17 नवम्बर से सभी कम्टिशन एक्जाम के लिए गणित और रीट के लिए मनोविज्ञान कि कक्षाऐ शुरू कर दी जाएगी।
           उक्त प्रस्तावों की क्रियान्विति पूरी क़ौम के सहयोग और जज्बे से ही संभव बताते हुये सभी सरदारों से गुजारिश की कि तन-मन-धन से इसमें सहयोग करें और अपने बहुमूल्य सुझावों/विचारों से भी अवगत कराते रहें। साथ ही कॉम्पिटिशन की तैयारी करने वाले बच्चों और उनके वालिदैन से अपील की गई है कि इस अवसर का फायदा उठाये।


टिप्पणियाँ