बेरीस्टर असदुद्दीन आवेसी को महेश जोशी द्वारा भाजपा ऐजेंट बताने की कायमखानी ने कड़ी निंदा की।

 बेरीस्टर असदुद्दीन आवेसी को महेश जोशी द्वारा भाजपा ऐजेंट बताने की कायमखानी ने कड़ी निंदा की।
         जयपुर।
                      राजस्थान मदरसा बोर्ड के पूर्व सदस्य व वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अशफाक कायमखानी ने मुख्य सचेतक व कांग्रेस विधायक महेश जोशी द्वारा एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन आवैसी को भाजपा का ऐजेंट बताने की कड़ी निंदा करते हुये उन पर हमला बोलते हुये कहा कि महेश स्वयं आरएसएस के ऐजेंट बनकर कांग्रेस को चट करने मे लगे है।
           कायमखानी ने विधायक महेश जोशी व उनकी पार्टी कांग्रेस पर आरोप लगाते हुये कहा कि उन्होंने मुस्लिम व दलित मतदाताओं की भावनाओं के साथ हमेशा भावनात्मक खेल खेलते हुये उनका भंयकर राजनीतिक शोषण करते रहे है। अभी हाल मे जयपुर नगमनिगम के मेयर उम्मीदवार चयन मे मुस्लिम उम्मीदवारी को नकारने मे महेश ने प्रमुख भूमिका निभाकर अपने दोहरे चरित्र को उजागर किया है। महेश जोशी जैसे कांग्रेस नेताओं की हरकतों के कारण भारत के अनेक प्रांतो मे कांग्रेस हासिये पर जा चुकी है। अगर ऐसा रहा तो राजस्थान मे भी हासिये पर जा सकती है। अनेक प्रांतो मे जनता कांग्रेस विधायकों को वोट देकर विधायक बनाती है ओर विधायक बनने के बाद उनमे से अनेक भाजपा मे शामिल हो रहे है। जोशी को आवेसी पर आरोप लगाने से पहले कांग्रेस की हालत पर मंथन करना चाहिए।
          कायमखानी ने कहा कि लोकतंत्र मे सभी को लोकतांत्रिक प्रक्रिया मे भाग लेने का संवैधानिक अधिकार है। लेकिन एआईएमआईएम के राजस्थान मे आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने व असदुद्दीन के शीघ्र राजस्थान आकर सभाऐ करने की सुगबुगाहट मात्र से महेश जैसे नेताओं की चूल्हे हिलने लगने के साथ साथ कांग्रेस पार्टी व इसके नेताओं को लगने लगा है कि अल्पसंख्यक मतदाताओं मे राजनीतिक चेतना अब धीरे धीरे आने से अब इनके हाथ से वोटबैंक खिसकता नजर आने से इनकी बोखलाहट साफ नजर आने लगी है।
   

टिप्पणियाँ