सीकर।
हालांकि राजस्थान ऐसीबी मे भारतीय पुलिस सेवा के सीनीयर अधिकारी एम एन दिनेश की तैनाती के बाद राजस्थान ऐसीबी ने प्रदेश मे सरकारी सेवा मे कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों के अलावा जनप्रतिनिधियों मे से जो लोग भ्रष्टाचारी बन रहे है, उन पर ब्यूरो ट्रेप की कार्यवाही करते हुये उन पर तेजी से शिकंजा कसने मे सफल हो रहा है। हाल ही मे ऐसीबी मे डीजी पद पर भगवान लाल सोनी की तैनाती के बाद विभाग मे ओर अधिक ठीक से समन्वय स्थापित होने से ट्रेप की कार्यवाही मे लगातार इजाफा होता नजर आ रहा है। ऐसीबी के अधिकारियों मे ठीक से समन्वय स्थापित होने के बाद पूरे प्रदेश की तरह अब ऐसीबी की सीकर चौकी की टीम द्वारा जिले व जिले के बाहर अन्य जिलो मे भी जाकर कर्मियों को रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार करके भ्रष्टाचारियों को जैल पहुंचाने मे कामयाबी पाई है।
सीकर ऐसीबी दफ्तर की टीम ने 12-नवम्बर को झूंझुनू जिले के गुडा गोड़जी थाने की भोड़की पुलिस चोकी के थानेदार रामस्वरूप ASI को पंद्रह हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ कर उसको सलाखों के पिछे भेजने का इंतजाम किया है। इससे पहले सीकर ब्यूरो की टीम ने ही नागौर जिले के मकराना नगर परिषद के आयुक्त को रिश्वत की राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। इसी सीकर टीम ने श्रीगंगानगर जिले के रायसिंह नगर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को भी वहां जाकर गिरफ्तार किया था। इसके अतिरिक्त कल 12-नवम्बर को ही कोटा ऐसीबी ने परिवहन विभाग की बोर्डर रतनपुर चोकी के परिवहन विभाग के अधिकारियों व जयपुर के दूदू मे जलदाय विभाग के इंजीनियर के पचास हजार की रिश्वत की राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आज झुंझुनूं जिले की चिड़ावा नगरपालिका की ईओ अनिल चोधरी को जयपुर ऐसीबी ने लाखो रुपये की राशि रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
ऐसीबी की सीकर चोकी मे तैनात उप पुलिस अधीक्षक जाकीर अख्तर के दिशा निर्देश व नेतृत्व मे सीकर टीम ने जिले के बाहर जाकर भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसने के अलावा सीकर मे भी विभिन्न विभागों के भ्रष्ट कर्मियों को रिश्वत की राशि लेते रंगे हाथो गिरफ्तार करके उनको सलाखों के पीछे भेजने का काम किया है।
कुल मिलाकर यह है कि प्रदेश के तमाम जगह पर पिछले दिनो से ऐसीबी लगातार भ्रष्टाचारियों को ट्रेप करके उन्हें सलाखो के पीछे भेजने मे सफल हो रही है। जिससे जनता मे अच्छा संदेश जाना माना जा रहा है। लेकिन फिर भी भ्रष्टाचारी अभी भी भ्रष्टाचार करने से बाज नही आ रहे है।
वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम
नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...
टिप्पणियाँ