उन्नाव उ 0 प्र 0 : सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर लगा कर आयोजकों द्वारा उन्नाव जिले में भ्रमण कर कनोपी के माध्यम से तथा ई - रिक्शा के माध्यम से पोस्टर , बैनर व हैण्डबेल के माध्यम से व सहर के चौराहो पर कनोपी के माध्यम से जनता के जागरूक करने का प्रयास किया गया तथा सड़क सुरक्षा के नियमो को विधिवत समझाया गया तथा आयोजकों का भरकस प्रयास रहा है कि सड़क सुरक्षा हर व्यक्ति समझे जिससे आये दिन प्रतिदिन दुर्घटनाये हो रही है । अगर आम जनमानस तक सड़क सुरक्षा जागरूकता का ज्ञान हो जाये तो घटनाये कम की जा सकती है इसी पर हम हमारी टीम ने घर घर जाकर कार्यक्रम को सफल बनाया है तथा आम लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया है । सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रयोजित कार्यक्रम है । इस कार्यक्रम में हमारी संस्था सरजू ग्रामीण महिला विकास समिति के अध्यक्ष श्रीमती रत्ना मिश्रा उपस्थित रही क्वाडिनेटर अनवर गाजी , इमरान गाजी , यूनुस गाजी , सुशील कुमार बबलू , इनामूल , सवान , आशू मिश्रा पप्पू मिश्रा, प्रदीप कुमार, सबील गाजी, आदि तमाम कार्यकर्तागणो के द्वारा सफलता पूर्वक सडक सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया ।
।अशफाक कायमखानी। चूरु।राजस्थान। राज्य सरकार द्वारा चूरु शहर स्थित अल्पसंख्यक छात्रावास के लिये बजट आवंटित होने के बावजूद जमीन नही होने के कारण निर्माण का मामला काफी दिनो से अटके रहने के बाद डा.खानू खान की कोशिशों से जमीन आवंटन का आदेश जारी होने से चारो तरफ खुशी का आलम देखा जा रहा है। स्थानीय नगरपरिषद ने जमीन आवंटन का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजकर जमीन आवंटन करने का अनुरोध किया था। लेकिन राज्य सरकार द्वारा कार्यवाही मे देरी होने पर स्थानीय लोगो ने धरने प्रदर्शन किया था। उक्त लोगो ने वक्फ बोर्ड चैयरमैन डा.खानू खान से परिषद के प्रस्ताव को मंजूर करवा कर आदेश जारी करने का अनुरोध किया था। डा.खानू खान ने तत्परता दिखाते हुये भागदौड़ करके सरकार से जमीन आवंटन का आदेश आज जारी करवाने पर क्षेत्रवासी उनका आभार व्यक्त कर रहे है।
टिप्पणियाँ