सिणगारी प्रिंसिपल सहित 11 शिक्षकाें काे चार्जशीट - डीईओ पर 17 सीसीए में कलेक्टर काे कार्रवाई करने के दिए निर्देश

जोधपुर(राज.):- संभागीय आयुक्त डाॅ. समित शर्मा अचानक पहुंचे स्कूलाें में निरीक्षण करने, रजिस्टर भी साथ लेकर गए


संभागीय आयुक्त डाॅ. समित शर्मा ने बुधवार काे एक बार फिर से जिले की स्कूलाें की व्यवस्थाओं काे जांचने टीम के साथ निरीक्षण किया। इस दाैरान उन्हाेंने सिणगारी स्कूल के प्रिंसिपल सहित आधे से अधिक स्टाफ काे चार्जशीट जारी की। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी काे भी चार्जशीट जारी करने के कलेक्टर अंशदीप काे निर्देश दिए।


 संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त अरुण पुरोहित एवं जोधपुर से आए निरीक्षण दल ने सुबह पाली जिले के विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया।


सबसे पहले 8:25 पर सिणगारी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचे। यहां संभागीय आयुक्त काे देखते ही प्रिंसिपल ज्याेति गाेस्वामी ने रजिस्टर में एंट्री करनी शुरू कर दी। इसके बाद उन्हाेंने कुलथाना, वायद, गढवाड़ा सहित कई स्कूलाें का निरीक्षण किया। चाैंकाने वाली बात यह कि पूरे संभाग में सभी पीईईओ ने अपने अधीन आने वाली स्कूलाें के स्टाफ काे समय पर पहुंचने के निर्देश दिए, इसके बाद भी ज्यादातर शिक्षक 9 बजे देर से स्कूल पहुंचे। खास बात यह थी कि संभागीय आयुक्त के निरीक्षण की किसी भी अधिकारी काे भनक तक नहीं लगी।


राेहट सीबीईईओ काे पता ही नहीं था कि संभागीय आयुक्त डॉ. शर्मा उनके क्षेत्र की स्कूलाें का कर रहे हैं निरीक्षण


सिणगारी स्कूल में 16 में से मात्र 5 अध्यापक उपस्थित मिले। शेष स्कूल खुलने के 1 घंटे बाद तक भी विद्यालय नहीं पहुंचे। प्रधानाचार्य ज्योति गोस्वामी ने निरीक्षण दल के आने के तत्काल बाद खाली पड़े रजिस्टर के कॉलम भरने का प्रयास किया। जिस पर दल ने रजिस्टर जब्त कर लिया। संभागीय आयुक्त ने कलेक्टर पाली को पर्यवेक्षण की लापरवाही के लिए प्रधानाचार्य ज्योति गोस्वामी व जिला शिक्षा अधिकारी पाली को 17 सीसीए के अंतर्गत चार्जशीट जारी करने के निर्देश दिए।


आपकी सैलेरी 89 हजार रुपए है, आखिर क्या काम किया बताओ
संभागीय आयुक्त ने सिणधारी प्रिंसिपल से कहा कि आपकी सैलेरी कितनी है। इस पर उन्हाेंने बताया कि 89 हजार। इसके बाद संभागीय आयुक्त ने कहा कि इतनी सैलेरी लेने के बाद भी आप लाेग ईमानदारी से काम नहीं करते हाे। उन्हाेंने यहां तक कह दिया कि स्कूल में स्माइल प्राेजेक्ट के साथ-साथ ई शिक्षा प्राेजेक्ट काे लेकर किसने कितने कंटेट पढ़ाए। किसी के भी जवाब नहीं देने पर उन्हाेंने नाराजगी जताई।


अनुपस्थित रहने प इन सबकाे भी चार्जशीट देकर कार्रवाई के निर्देश
अनुपस्थित पाए गए रतनसिंह चारण व्याख्याता भूगोल, कुलदीपसिंह राठौड़ वरिष्ठ अध्यापक गणित, योगिता वरिष्ठ अध्यापक अंग्रेजी, राजेंद्रसिंह कविराज अध्यापक सामाजिक ज्ञान, सुमनलता लखारा अध्यापिका हिंदी, पुष्पलता अध्यापिका अंग्रेजी, अध्यापिका सीमा चौहान, नीलिमा व ज्योति वर्मा, शारीरिक शिक्षक भंवराराम, कनिष्ठ लिपिक विशनाराम, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के अनुपस्थित रहने पर चार्जशीट जारी करने के निर्देश दिए।


गढ़वाड़ा में सुबह 8.45 बजे तक कई शिक्षक नहीं आए, कुछ धूप में बैठे मिले


गढ़वाड़ा स्कूल में संभागीय आयुक्त अचानक पहुंचे ताे शिक्षकाें की हालत खराब हाे गई। सुबह 8.45 तक कई शिक्षक नहीं पहुंचे। कुछ शिक्षक धूप में बैठे थे। इस पर संभागीय आयुक्त ने कहा धूप में बैठे हैं। इस पर उन्हाेंने कहा कि स्माइली प्राेजेक्ट काे लेकर कितनी पढ़ाई कराई। ताे एक भी जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद उन्हाेंने रजिस्टर चैक किया। इसमें भी 18 में से कई अनुपस्थित मिले। संभागीय आयुक्त ने प्रत्येक स्कूल के निरीक्षण की वीडियाे भी खुद के माेबाइल से बनाए, ताकि सबूत के ताैर पर किसी भी प्रकार से काेई झूठ नहीं बाेल सके।


🔴डॉक्टर शमित शर्मा, संभागीय आयुक्त जोधपुर हैं।अगर सभी अधिकारी ऐसे हो जाये,तो वाकई सिस्टम में बदलाव आ सकता है।योग्य कार्मिकों को भी  इन निकृष्ट कार्मिकों की वजह से शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है।


टिप्पणियाँ