सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

सीकर की धोद पंचायत समिति के निदेशक व प्रधान का चुनाव बडा दिलचस्प हो सकता है।         माकपा-कांग्रेस व भाजपा तीनो दलो के मध्य कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद।


सीकर।
                किसी समय राजस्थान मे लाल टापू के नाम से विख्यात रहा धोद क्षेत्र मे लाल झंडा पिछले दो विधानसभा चुनावों मे मुरझाने के बाद पहले दोरंगा व फिर तिरंगा झंडा लहराने के अलावा वर्तमान सरकार मे पंचायत समिति के वार्डो का नये तौर से गठन होने मे सत्तारूढ़ दल के विधायक की भल्ले भल्ले होने के चलते अधीकांश वार्ड कांग्रेस के अनुकूल बनाने से उनके अधिकाधिक उम्मीदवारों की जीतने की उम्मीद लगाई जा रही है। लेकिन हाल ही मे हुये धोद के 57-पंचायतो के सरपंच चुनाव मे अपनी अपनी पसंद अनुसार पंचायत गठन करवाने मे प्रमुख भूमिका निभाने वाले तत्तकालीन कांग्रेस विधायक समर्थक सरपंचो को हाल ही मे हुये चुनाव मे हार का मजा चखने पर मजबूर होने की चर्चा आम होने के बाद अब अगले महिने होने वाले पंचायत समिति निदेशक चुनाव की रंगत बदल सकते है।
             हालांकि सरपंच चुनाव किसी दल विशेष के आधार पर नही होते है। लेकिन चुनाव लड़ने वाले अधिकांश उम्मीदवार किसी ना किसी दल से सम्बन्ध जरूर रखते है। चुने गये सरपंच की राजनीतिक विचारधारा व उनकी सम्बंधता से उनकी पहचान जरुर होती है। हाल ही मे धोद की 57-पंचायतो के हुये सरपंच चुनावों मे कुछ पंचायतों मे माकपा का मतदाता अपने मतो का उपयोग भाजपा विचारधारा वाले उम्मीदवारों के पक्ष मे करते नजर आये। बदले मे अब वो उम्मीदवार अपने समर्थकों का मत निदेशक चुनाव मे माकपा उम्मीदवार के पक्ष मे करते नजर आयेगे। इसके उलट प्रधान के चुनाव मे अगर माकपा को रोकने की जरूरत पड़ी तो कांग्रेस व भाजपा मिलकर पर्दे के पीछे रहकर एक उम्मीदवार के पक्ष मे मतदान भी पहले की तरह करने मे कतई चूक नही करेगे। चाहे प्रधान उम्मीदवार का पर्चा किसी राजनेता को निर्दलीय तौर पर खड़ा करके उसके पक्ष मे मतदान करके एक दुसरे दल के सिम्बल वाले उम्मीदवार को मत ना देने की पतली गली निकलने का तरीका भी हो सकता है।
             धोद पंचायत समिति के 41- वार्ड मे से अधीकांश वार्डों मे महिला उम्मीदवारों के चुनाव लड़ने की सम्भावना इसलिये बनने लगी है कि प्रधान पद महिला के लिये आरक्षित है। माकपा के उसमान खा एवं अनुसूचित जाती-अनुसूचित जनजाति के लिये आरक्षित होने को छोड़कर धोद पंचायत समिति के प्रधान पद पर करीब करीब जाट बिरादरी का ही प्रधान बनते आ रहे है। अब महिला के लिये प्रधान पद आरक्षित होने से निवर्तमान प्रधान ओमप्रकाश झीगर की पुत्री व पूत्रवधु के अलग अलग वार्ड से अलग अलग दल से चुनाव लड़ने की सम्भावना के चलते उनमे से ही किसी एक के प्रधान बनने की सम्भावना अधिक जताई जा रही है। लेकिन किरडोली व कासली वाले वार्ड से कायमखानी महिलाओ का अलग अलग दल से भी चुनाव लड़ने की चर्चा अलग संकेत दे रही है। जबकि कासली वार्ड जनरल महिला के लिये आरक्षित है वही किरडोली जनरल होने के बावजूद कायमखानी महिला के माका व कांग्रेस से चुनाव लड़ने की सम्भावना जताई जा रही है।
             विधायक परशराम मोरदिया के काफी नजदीकी होने के कारण निवर्तमान प्रधान ओमप्रकाश झीगर की पंचायत समिति निदेशक के लिये कांग्रेस उम्मीदवार चयन मे एक तरफा चलने की सम्भावना राजनीतिक हलको मे मानी जा रही है। वही भाजपा मे पूर्व विधायक गोर्वधन वर्मा के होने के बावजूद निवर्तमान प्रधान झीगर की पुत्री के ससूर रामेश्वर रणवां व उनके पुत्र किसान मोर्चा के अध्यक्ष हरिणाम रणवां की भाजपा उम्मीदवार चयन मे एक तरफा चलना लगभग तय है। माकपा मे ग्रामीण-तहसील व जिला कमेटी से आये नामो पर चर्चा होकर उम्मीदवार चयन का चलन होता है। लेकिन राजनीतिक हलको मे कहा जा रहा है कि पूर्व विधायक कामरेड अमरा राम की उम्मीदवार चयन मे प्रमुख भूमिका रहेगी। लेकिन इन सबके हटकर जिले के प्रमुख राजनीतिक परिवार व धोद पंचायत समिति के प्रधान एवं विधायक लम्बे समय तक रहने वाले महरिया परिवार की भूमिका भी उक्त चुनावों को काफी प्रभावित करेगी। राजनीति के दाव पेच के खिलाड़ी माने जाने वाले महरिया परिवार के वर्तमान राजनीतिक मुखिया सुभाष महरिया ने कांग्रेस उम्मीदवार की हेसियत से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा तब माकपा के अधीकांश मतदाताओं ने उनके खिलाफ भाजपा उम्मीदवार के पक्ष मे मतदान इसलिए कहकर किया बताते है कि महरिया ने विधानसभा चुनावों मे माकपा उम्मीदवारों को अन्य विधानसभा क्षेत्रो की तरह हराने के साथ साथ धोद के कांग्रेस उम्मीदवार परशराम मोरदिया को जीताने मे अपनी भरपूर राजनीतिक शक्ति का उपयोग किया था। मोरदिया का सुभाष महरिया द्वारा भरपूर समर्थन करने से उनके प्रति माकपा समर्थकों के मनो मे भारी गुस्सा उस समय व्याप्त हो गया था। जो लोकसभा चुनाव मे महरिया के विरोध मे मतदान करके निकालना माना जाता है।
            कुल मिलाकर यह है कि पहले पंचायत समिति निदेशक व फिर दस दिसम्बर को होने वाले धोद प्रधान का चुनाव अन्य पंचायत समितियों के चुनाव से काफी अलग व दिलचस्प होगा। जहां कांग्रेस-भाजपा व माकपा जैसे तीनो राजनीतिक दलो के उम्मीदवारों के मध्य कड़ा मुकाबला होना लगभग तय है। निदेशक चुनाव मे अलग व प्रधान चुनाव मे अलग राजनीतिक गठजोड़ बनते नजर आयेगे। चुनावो मे अंतिम समय पर निर्णय लेकर चुनाव परिणाम को प्रभावित करने के तौर पर देखे जाने वाले महरिया परिवार की रणनीति भी तीनो उक्त राजनीतिक दलो की तरह धोद मे परिणाम लाने मे अहम किरदार अदा कर सकती है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...

इंडिया गठबंधन की सफलता में अल्पसंख्यकों की सबसे बड़ी भूमिका- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 12 जून 2024 . लोकसभा चुनाव में भले जीत एनडीए की हुई हो लेकिन राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी को देश ने नेता माना है. इंडिया गठबंधन को मिली सफलता में अल्पसंख्यक समुदाय खासकर मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा रोल है जिसे अल्पसंख्यक कांग्रेस ने अंजाम दिया. ये बातें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा आयोजित आभार और चुनाव समीक्षा बैठक में कहीं. बैठक को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के साथ दलित, पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों ने राहुल और प्रियंका गाँधी के सामाजिक न्याय, सीएए- एनआरसी विरोधी स्टैंड, जातिगत जनगणना, आरक्षण पर लगे 50 प्रतिशत की पाबंदी को हटाने के लिए किये गए वादों से प्रभावित होकर वोट दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन तबकों के सवालों पर लगातार संघर्ष करती रहेगी.  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सीएसडीएस के आंकड़ों से यह साबित हुआ है कि पूरे देश में मुसलमान, दलित और पिछड़े कांग्रेस के मुख्य बेस वोटर रहे. वहीं कथित ऊँची जातियों का 70 प्रतिशत वोट भाजपा को गया. इस सवर्ण वोट बैंक को कां...

इफ्तार पार्टियों का आयोजन लगातार जारी।

  सीकर-राजस्थान।        जनपद मे माहे रमजान शुरू होने के साथ ही अनेक सामाजिक व शेक्षणिक संस्थाओं के अलावा व्यक्तिगत लोगो द्वारा इफ्तार का आयोजन का सीलसीला जारी है।    इस सीलसीले के तहत सीकर शहर मे आज इतवार को सीकर में पंचायत शेखावाटी लीलगरान और युवा कमेटी की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन सय्यदा मस्जिद फतेहपुर रोड़ भैरुपुरा कच्चा रास्ता सीकर में किया गया। ,जिसमे सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत की और प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी,इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज पढ़ी गई।