सीकर : जिला कलेक्टर ने सांवली कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया


सीकर 20 अक्टूबर। जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने सांवली कोविड़ अस्पताल का मंगलवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी व अन्य   विभागीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। 


निरीक्षण के दौरान  उन्होंने कोविड अस्पताल के मेल-फिमेल वार्ड एवं आईसीयू में भर्ती कोरोना मरीज मनोज कुमार बगड़ी, स्वरूप सिंह, हजारी लाल, केसरी देवी,कमलेश सहित अन्य मरीजों मुलाकात कर व्यवस्थाओं के संबंध में फीडबैक लिया।


इस दौरान जिला कलेक्टर ने नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता को बाथरूम व अन्य स्थानों की सफाई के निर्देश दिये। साथ ही व्यवस्था में सुधार नही होने पर ठेकेदार का भुगतान रोकने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर चतुर्वेदी ने नगर परिषद की और से मरीजों को उपलब्ध कराए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच के लिए स्वयं खाना खा कर  चेक किया।


टिप्पणियाँ