लखनऊ : शाहीन शिक्षण संस्थान ने नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को 5 करोड़ रुपये छात्रवृत्ति देने की घोषणा



 लखनऊ: इस वर्ष आये नीट के रीज़ल्ट मे शाहीन शिक्षण संस्थान ने इतिहास रचा है। शाहीन के दो छात्र कार्तिक रेड्डी तथा अरबाज़ अहमद ने एआईआर मे क्रमशः 9वां तथा 85वां स्थान प्राप्त किया है। इस वर्ष 400 से अधिक छात्र नीट परीक्षा मे उत्तीर्ण होकर सरकारी मेडिकल संस्थानो मे निशुल्क प्रवेश पाएंगे। डॉ अब्दुल क़दीर, चेयरमैन शाहीन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन ने आज लखनऊ मे प्रेस वार्ता करते हुए कहा की शाहीन ने इस वर्ष ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की है। हमने गत 10 वर्षों मे 1900 से अधिक छात्रों को नीट परीक्षा पास कराकर डॉक्टर बनाया है। इस मौके से संस्था के चेयरमैन ने नीट की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए 5करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति देने की घोषणा भी की। आपने कहा कि सब जानते हैं कि अभिभावक कोरोना महामारी तथा बाढ़ आपदा के चलते आर्थिक संकट से पीड़ित हैं। ऐसे में शाहीन शिक्षण संस्थान ने यह निर्णय लिया है कि वह आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को 5 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान करेगा ताकि छात्र नीट परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें। यह छात्रवृत्ति देश की संपूर्ण शाहीन शाखाओं में छात्रों द्वारा नीट परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रदान की जाएगी। अतः जिन छात्रों के नीट परीक्षा में अंक अधिक होंगे वह अधिक राशि पा सकेंगे। 
 लगभग 2 हज़ार से अधिक छात्र इस छात्रवृत्ति का लाभ उठाएंगे, ऐसी उम्मीद है। इसके अतिरिक्त वे छात्र जिन्होंने कोरोना महामारी में अपने माता पिता को खोया है उन्हें शाहीन संस्थान फ्री में नीट की ट्रेनिंग प्रदान करेगा। छात्र शाहीन की वेबसाइट पर निशुल्क रजिस्टर करके छात्रवृत्ति का लाभ उठा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18001216235 पर संपर्क किया जा सकता है। 
शाहीन शिक्षण संस्थान जो कि 32 वर्ष पूर्व मात्र 16 छात्रों के साथ आरंभ किया गया था आज देश भर में 15 हज़ार से अधिक छात्रों को शिक्षा प्रदान कर रहा है। देश में शाहीन की लगभग 42 शाखाएं हैं। हर वर्ष प्रगति की नई कहानी लिखते हुए शाहीन के 1900 से अधिक छात्र अब तक सरकारी कोटा मे फ्री मेडिकल सीटें प्राप्त कर चुके हैं। इतनी कम अवधि में बेहतर शिक्षा तथा पीयूसी, सीईटी और नीट में शानदार रीज़ल्ट देकर शाहीन ने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर केंद्रित कराया है। इस मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शाहीन नीट कोचिंग के विधार्थी मोहम्मद अनस ने कहा कि नीट मे 663 अंक प्राप्त करना एक अलग तरह के अनुभव की अनुभूति करा रहा है। मैं उत्तर प्रदेश के एक गाँव के एक किसान का बेटा हूँ। मेरे लिए नीट क्रैक करना एक सपने क पूरे होने जैसा है। कार्तिक रेड्डी, अरबाज़ अहमद और यूसुफ़ मुश्ताक ने भी प्रेस को संबोधित करते हुए अपना अनुभव साझा किया।  
डॉ अब्दुल क़दीर ने अपने सम्बोधन मे शाहीन संस्थान की लखनऊ शाखा को पहली ही बार में एक फ्री एमबीबीएस सीट देने पर बधाई दी और कहा की यह हमारी लखनऊ इकाई की अभूतपूर्व शुरुआत है।


टिप्पणियाँ