खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का सबसे अच्छा माध्यम उनका सम्मान करना है : राजनाथ शर्मा


बाराबंकी। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का सबसे अच्छा माध्यम उनका सम्मान करना है। जिससे प्रभावित होकर नई खेल प्रतिभाएं आगे आएंगी। यह बात गांधी भवन में महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती के समापन वर्ष पर महात्मा गांधी स्पोर्टस क्लब के शुभारम्भ के दौरान गांधीवादी चिन्तक राजनाथ शर्मा ने कही। श्री शर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी स्पोर्टस क्लब खेल के स्तर को बढ़ाने और ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को निखरने का मौका देगा। जिसका गठन जल्द ही किया जाएगा। 
इस कार्यक्रम में स्वागत भाषण कार्यक्रम अध्यक्ष मो. उमेर अहमद किदवई ने कहा कि महात्मा गांधी स्पोर्टस कलब की शुरूआत से बाराबंकी में खिलाडियों को बेहतर प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जाएगी, जिससे वे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय फलक पर जनपद का नाम रोशन कर सकें। क्लब के माध्यम से खेल को प्रोत्साहन देने के लिए शुरूआती दौर में एथलेटिक्स, क्रिकेट, हॉकी और फुटबॉल को बढ़ावा दिया जाएगा। बाद में बैडमिंटन, कुश्ती, साइकिलिंग, कबड्डी जैसे खेलों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। 
महात्मा गांधी स्पोर्टस क्लब की शुरूआत अतिथियों द्वारा लोगो (प्रतीक चिन्ह) लोकार्पण करके किया गया। इस दौरान जनपद के पूर्व वरिष्ठ खिलाड़ियों को खेल रत्न सम्मान से विभूषित किया गया। जिनमें चैधरी छोटे लाल (फुटबाल), संजय तिवारी (हाॅकी, रेस्ट टाॅफ इंडिया), सलाउद्दीन किदवई (हाॅकी, पेरी गोल्ड मेडल), विजय अवस्थी (हाॅकी), अरूण कुमार त्रिवेदी (हाॅकी, जूनियर इंडिया), तारिक खान (हाॅकी, पूर्व कैप्टन केकेसी), मास्टर रामप्रकाश (हाॅकी गोलकीपर), डाॅ. मनीष कुमार (पूर्व भारतीय खिलाड़ी), अख्तर अजीज खान (क्रिकेट), चैधरी डाॅ. जावेद (क्रिकेट), हुमायूं नईम खान (उपाध्यक्ष, जूडो एसोसिएशन उप्र), रवि प्रताप सिंह (एथलेटिक्स) आदि खिलाड़ी शामिल रहे। वहीं चै. छोटेलाल, मो. उमेर किदवई, डाॅ. जावेद, अनवर महबूब किदवई, संजय तिवारी, अख्तर अजीज ने क्लब के संचालन के लिए उन्नीस हजार रूपये का आर्थिक सहयोग किया। 
समारोह का संचालन चन्दन अस्थाना ने किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष बृजेश दीक्षित, पूर्व रेल प्रशासनिक अधिकारी एन.एन अवस्थी, रोहिताश्व दीक्षित, मृत्युंजय शर्मा, पाटेश्वरी प्रसाद, विनय कुमार सिंह, मुजीब अहमद, मनीष सिंह, रंजय शर्मा, श्रीनिवास त्रिपाठी, सितवत अली, भगीरथ गौतम, अशोक जायसवाल, अनवर महबूब किदवई, प्रहलाद यादव सहित कई लोग मौजूद रहे। 


टिप्पणियाँ