खाटूश्यामजी मंदिर कमेटी के 20 लाख रुपए उड़ाने वाला गिरफ्तार, कर्नाटक में मिला शातिर आरोपी


सीकर: खाटूश्यामजी श्रीश्याम मंदिर कमेटी के बैंक अकाउंट से 20 लाख रुपए उड़ाने के मामले में पुलिस ने आरोपी मोहम्मद शादाब अनवर शेख पुत्र जाहिर उल हक शेख को कर्नाटक से गिरफ्तार कर लिया है। जिसे पेशी के बाद कोर्ट ने 8 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर सौंपा है। खाटूश्यामजी थाना प्रभारी पूजा पूनियां ने बताया कि 22 वर्षीय आरोपी धारावी मुम्बई का निवासी है। जिसे कांस्टेबल लालचंद, रोहिताश व राजेन्द्र की टीम ने कर्नाटका के शिव मोगा से गिरफ्तार किया है। 


ये था मामला
श्याम मंदिर कमेटी के बैंक ऑफ इंडिया के खाते से  18 अगस्त को 9 लाख 93 हजार और 24 अगस्त को 9 लाख 95 हजार रुपए चुरा लिए गए थे। जांच में रुपये मंदिर कमेटी के जाली चेक से निकलवाना सामने आया। इस पर पुलिस ने जांच शुरू की तो सामने आया कि आरोपी ने जाली चेक से रुपये निकालकर अपने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के बैंक खाते में जमा करवा लिए। घटना की जानकारी सामने आने पर हरकत में आई मंदिर कमेटी ने खाटूश्यामजी पुलिस थाने में मामले की रिपोर्ट लिखवाई थी। जिसमें आरोपी की तलाश करते हुए पुलिस ने आरेापी को कर्नाटक से गिरफ्तार किया। 


टिप्पणियाँ