हरदोई : हरदोई सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान शिविर का हुआ आयोजन , पायनियर फाउण्डेशन के लोगो द्वारा हरदोई जिले में भ्रमण कर कनोपी के माध्यम से तथा ई - रिक्शा के माध्यम से पोस्टर , बैनर व हैण्डबेल के व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनता के जागरूक किया गया तथा सड़क सुरक्षा के नियमो को विधिवत समझाया गया तथा हमलोगो का भरकस प्रयास रहा है कि सड़क सुरक्षा हर व्यक्ति समझे जिससे आये दिन प्रतिदिन दुर्घटनाये हो रही है । अगर आम जनमानस तक सड़क सुरक्षा जागरूकता का ज्ञान हो जाये तो घटनाये कम की जा सकती है इसी पर हम हमारी टीम ने घर घर जाकर कार्यक्रम को सफल बनाया है तथा आम लोगो को जागरूक कया है । सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रयोजित कार्यक्रम है । इस कार्यक्रम में हमारी पायनियर फाउण्डेशन लखनऊ के अध्यक्ष श्री सलील शुक्ला व रोड बेज के क्षेत्रीय अधिकारी R.b.yadav. सहायक अधिकारी गण उपस्थित रहे क्वाडिनेटर अनवर गाजी , इमरान गाजी , यूनुस गाजी , सुशील कुमार बबलू , इनामूल , सवान , आशू मिश्रा आदि तमाम कार्यकर्तागणो के द्वारा सफलता पूर्व सडक सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया ।
वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम
नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...
टिप्पणियाँ