हाथरस घटना में सरकार का रवैया अमानवीय और अनैतिक है। वे पीड़ित परिवार की मदद करने की बजाए अपराधियों की रक्षा करने में लगे हैं : राहुल गाँधी


नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी ने SpeakUpForWomenSafety Campaign की शुरुवात करते हुए एक वीडियो सन्देश जारी किया अपने सन्देश में राहुल ने कहा कि  जैसा आप जानते हैं, कुछ दिन पहले मैं हाथरस गया, जाते वक्त मुझे रोका गया, पहली बार अरेस्ट कर दिया गया, दूसरी बार मैं चला गया। मुझे बात समझ नहीं आई, मुझे रोका क्यों जा रहा है? मुझे उस परिवार को मिलने क्यों नहीं दिया जा रहा है? उनकी बेटी की हत्या हुई, उनकी बेटी का बलात्कार हुआ, मुझे क्यों रोका जा रहा है? जैसे मैं उस घर के अंदर पहुंचा, जैसे ही मैंने परिवार से बात करनी शुरु की, बात समझ आई। 


सरकार ने पीड़ितों पर आक्रमण शुरु कर रखा था। अपराधियों की मदद सरकार का काम नहीं होता है, अपराधियों की रक्षा सरकार का काम नहीं होता है। सरकार का काम पीड़ितों को न्याय देने का होता है, अपराधियों को जेल में डालने का होता है। ये काम उत्तर प्रदेश की सरकार नहीं कर रही थी, इसलिए मुझे रोका गया।


राहुल ने कहा कि मैं आपके माध्यम से कहना चाहता हूँ, सरकार को कहना चाहता हूँ, आप अपना काम करना शुरु कीजिए, अपराधियों को जेल में डालने का काम कीजिए, पीड़ितों को बचाने की और उनकी रक्षा करने का काम शुरु कीजिए। ये सिर्फ एक महिला की कहानी नहीं है, ये हिंदुस्तान में लाखों महिलाओं की कहानी है। लाखों महिलाएँ सरकार की ओर देख रही हैं और सरकार अपना काम नहीं कर रही है। 


राहुल गाँधी ने कहा कि हम सबको सरकार पर दबाव डालना है। समाज को बदलना है, क्योंकि जो हमारी माताएँ और बहनों के खिलाफ इस देश में किया जाता है, वो सरासर अन्याय है।


टिप्पणियाँ