दर्जिलिंग मे प. ब. प्रदेश युवॉ कांग्रेस के अध्यक्ष  सदाब खान जी , दार्जिलिंग जिले के इंचार्ज  अरविंद कोरी जी व सिलीगुड़ी विधान सभा युवॉ कांग्रेस अध्यक्ष श्री रोहित तिवारी के नेतृत्व मे दार्जिलिंग विधान सभा छेत्र से (40) युवाओं को युवॉ कांग्रेस की शदस्यता दीलाई गई...


दार्जिलिंग जिला युवॉ कांग्रेस पहाड़ की जनता की भावनाओं का सम्मान् करती हैं व् पहाड़ की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलती आई है और आगे भी चलती रहेगी! 


पहाड़ वासियों की सालों से डिमांड रही की उन्हें उनकी पहचान सारे बिश्व हो..... भारत की पूर्व प्रधान मन्त्री श्रीमती इंद्रा गाँधी व् श्री राजीव गाँधी जी भी पहाड़ वासियो की हक की बात करते थे और कांग्रेस के शासन काल मे पहाड़ को नेपाली भाषा की मान्यता दी गई व् अस्पताल, पीने का पानी (water filter/water treatment plant) बनवाया गया था नया बैकल्पित् यातायात के लिए रास्ता बनवाया गया था..... पूर्व गृह मंत्री   पी. चिताम्बरम ने पहाड़ की जनता को दार्जिलिंग हिल काउंसिल् दिया....... डॉ. मनमोहन सिंह जी की सरकार ने पहाड़ वासियो से वादा किया था की हमारी सरकार आने पर पहाड़ वासियो को केंद्र शासित राज्य का दर्जा दिया जायेगा...... पर पिछले तीन चुनाओ मे बीजेपी गोरखा लैंड का झूठा वादा कर पहाड़ की जनता को धोखा देते आ रही हैं! कांग्रेस की सत्ता जाने के बाद पहाड़ का विकाश बंद होगया है! 



आज युवॉ कांग्रेस (दार्जिलिंग) पूर्व कांग्रेस के प्रधान मंत्रियों के वादे के साथ खड़े होकर पहाड़ वासियो की मांग पुरी करना चाहती हैं जो की बीजेपी सरकार वादा कर के वादाखिलाफ़ी करते आई हैं फलस्वरूप पहाड़ के युवाओं का झुकाव कांग्रेस की ओर हुआ है जिस का सम्मान् युवॉ कांग्रेस व् कांग्रेस करेगी ओर करे आई है! 


टिप्पणियाँ