सीकर, 27 अक्टूबर। पंयाचत समिति व जिला परिषद के चुनावों की अधिसूचना जारी होते ही भाजपा ने पंचायत चुनाव की तैयारियां प्रारंभ कर दी है। चुनावों को लेकर पार्टी के चुनावी कार्यालय में मंगलवार को जिलाध्यक्ष इंद्रा चौधरी के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई। बैठक में चुनावों की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।
जिलाध्यक्ष इंद्रा चौधरी ने बताया कि प्रदेश द्वारा निर्धारित आवेदन फॉर्म में बायोडाटा भरकर जिला परिषद सदस्य के लिए मुख्य कार्यालय सीकर में अपना आवेदन जिला महामंत्री भंवरलाल वर्मा के पास जमा करा सकते हैं। पंचायत समिति सदस्यों के लिए आवेदन पार्टी के मंडल अध्यक्षों के पास जमा करा सकते हैं।
एक से चार नवंबर तक आवेदन पत्रों की सर्वे रिपोर्ट के अनुसार छटनी करके पांच नवंबर तक टिकट जारी कर दिए जाएंगे। जिलाध्यक्ष ने बताया की पंचायत समिति के लिए अलग से पांच सदस्यों की टिकट वितरण समिति बनेगी तथा जिला परिषद के लिए जिला स्तरीय अलग से समिति बनेगी। समिति नामों की समीक्षा करके सर्वे के आधार पर जीतने वाले व टिकाऊ कार्यकर्ता को पार्टी की टिकट जारी करेगी।
।अशफाक कायमखानी। चूरु।राजस्थान। राज्य सरकार द्वारा चूरु शहर स्थित अल्पसंख्यक छात्रावास के लिये बजट आवंटित होने के बावजूद जमीन नही होने के कारण निर्माण का मामला काफी दिनो से अटके रहने के बाद डा.खानू खान की कोशिशों से जमीन आवंटन का आदेश जारी होने से चारो तरफ खुशी का आलम देखा जा रहा है। स्थानीय नगरपरिषद ने जमीन आवंटन का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजकर जमीन आवंटन करने का अनुरोध किया था। लेकिन राज्य सरकार द्वारा कार्यवाही मे देरी होने पर स्थानीय लोगो ने धरने प्रदर्शन किया था। उक्त लोगो ने वक्फ बोर्ड चैयरमैन डा.खानू खान से परिषद के प्रस्ताव को मंजूर करवा कर आदेश जारी करने का अनुरोध किया था। डा.खानू खान ने तत्परता दिखाते हुये भागदौड़ करके सरकार से जमीन आवंटन का आदेश आज जारी करवाने पर क्षेत्रवासी उनका आभार व्यक्त कर रहे है।
टिप्पणियाँ