बीकानेर में बुधवार रात हुये दर्दनाक सड़क हादसे में पूगल थाना प्रभारी महावीर प्रसाद समेत तीन लोगों की मौत हो गई है.

बीकानेर. जिले में बुधवार रात को हुए जबर्दस्त सड़क हादसे में पूगल थाना प्रभारी महावीर प्रसाद और एक कांस्टेबल समेत 3 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसा कार के ट्रेलर में घुस जाने के कारण हुआ. हादसे के बाद पुलिस महकमे में मातम पसरा हुआ है. शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखावाया गया है. वहां उनका पोस्टमार्टम करवाया जायेगा.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुनील कुमार ने बताया कि हादसा बुधवार देर रात जयपुर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पेमासर गांव के पास हुआ. उस समय पूगल थाना प्रभारी महावीर प्रसाद और कांस्टेबल काशीराम एक अन्य व्यक्ति के साथ आरोपियों की तलाश में कार से बीकानेर आये हुये थे. रात को वापस पूगल जाते समय उनकी कार की पेमासर गांव के पास एक ट्रेलर से जबर्दस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में पूगल थाना प्रभारी महावीर प्रसाद समेत तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को लेकर अस्पताल आई. तीसरे व्यक्ति के बारे में बताया जा रहा है कि वह पुलिस का मुखबिर था. उसने सादे कपड़े पहने हुये थे. हालांकि इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस हादसे के कारणों की पड़ताल में जुटी है.


टिप्पणियाँ