बाल विकास विकलांग एवं जनकल्याण महिला विकास समिति ने किया लोगो को जागरुक


हरदोई : सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान शिविर के माध्यम से लोगो को किया जागरुक।  हरदोई जिले में भ्रमण कर कनोपी के माध्यम से तथा ई - रिक्शा के माध्यम से पोस्टर , बैनर व हैण्डबेल के व सहर के चौराहो पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनता के जागरूक किया गया तथा सड़क सुरक्षा के नियमो को विधिवत समझाया गया तथा हमलोगो का भरकस प्रयास रहा है कि सड़क सुरक्षा हर व्यक्ति समझे जिससे आये दिन प्रतिदिन दुर्घटनाये हो रही है । अगर आम जनमानस तक सड़क सुरक्षा जागरूकता का ज्ञान हो जाये तो घटनाये कम की जा सकती है इसी पर हम हमारी टीम ने घर घर जाकर कार्यक्रम को सफल बनाया है तथा आम लोगो को जागरूक कया है । सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रयोजित कार्यक्रम है । इस कार्यक्रम में हमारी बाल विकास विकलांग एवं जनकल्याण महिला समिति के प्रबंधक
श्री प्रताप सिंह व रोड बेज के क्षेत्रीय अधिकारी R.b.yadav. सहायक अधिकारी गण उपस्थित रहे क्वाडिनेटर अनवर गाजी , इमरान गाजी , यूनुस गाजी , सुशील कुमार बबलू , इनामूल , सवान , आशू मिश्रा आदि तमाम कार्यकर्तागणो के द्वारा सफलता पूर्व सडक सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया ।


टिप्पणियाँ