आरोपी की गिरफतारी को लेकर विधायक संयम लोढा ने मुख्यमंत्री से की बात मृतका के परिजनों से मिलने पहुंचे विधायक लोढा तेलपीखेडा में 7वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला

सिरोही, 1 अक्टूबर। : 25 सितम्बर को अनादरा थानार्न्तगत कृष्णगंज पंचायत के तेलपीखेडा में 7वर्षीय आदिवासी बालिका के साथ गांव के एक ही युवक द्वारा दुष्कर्म करने के बाद की गई निर्मम हत्या के मामले में आज विधायक संयम लोढा ने
तेलपीखेडा पहुंचकर मृतका के परिजनों से मुलाकात की विधायक संयम लोढा ने मौके से ही मुख्यमंत्री अषोक गहलोत को पूरे मामले से अवगत कराकर आरोपी की गिरफतारी का आग्रह किया।


घटना के अनुसार 25 सितम्बर को कृष्णगंज पंचायत के तेलपी खेडा में 7वर्षीय मासूम आदिवासी बालिका के साथ गांव के एक युवक ने दुष्कर्म करने के बाद निमर्म हत्या कर दी गई। विधायक लोढा ने तेलपीखेडा पहुंचकर बालिका के पिता सोनाराम व अन्य लोगो से मुलाकात कर उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया।  विधायक लोढा को मृतका के परिजनों ने बताया कि गांव में कुछ बच्चो के साथ नहाने गये 7वर्षीय उनकी मासूम बालिका के साथ गांव के युवक ने दुष्कर्म कर गला दबाकर हत्या कर दी। 


दुष्कर्म के आरोपी ने गांव के अन्य बच्चो को पैसे की लालच देकर अन्य जगह भेज दिया और मौके से बालिका को अन्य जगह ले जाकर उसका बलात्कार किया एवं उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। परिजनों ने लोढा को बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे एवं बालिका की नग्न अवस्था में लाश पडी मिली। परजिनों को पहले लगा कि बालिका को किसी सांप ने काट लिया लेकिन साथ खेल रहे बच्चो ने परिजनों को पूरी हकीकत बयां की। इसके बाद परिजनों ने बालिका के शव को देखा तो बालिका के शरीर पर चोंट व गले पर भी चोट के निशान थे जिसके बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। परिजनों ने लोढा को बताया कि पुलिस के पास बार बार जाने के बाद भी कोई उचित कार्यवाही नही की गई और न ही पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। इस मौके पर पूर्व उप प्रधान मोतीसिंह देवडा, हीरालाल सुथार, रामाराम गरासिया, छगन सुथार, हमीराराम चौधरी, शंकरलाल गरासिया, गणका सरपंच ललिता गरासिया, वनाराम देवासी मौजूद थे।


परिजनों ने लोढा से की न्याय की मांग-
विधायक संयम लोढा के मौके पर पहुंचने के बाद परिजनों ने बालिका को न्याय दिलाने की मांग की। विधायक लोढा ने परिजनों ने पूर्ण रूप से आश्वस्त किया कि वे इस मामले उचित कार्यवाही करवायेंगे एवं शीघ्र ही आरोपी की गिरफतारी की जाएगी।


परिजनों ने एसपी से भी लगाई गुहार- परिजनों ने विधायक संयम लोढा को बताया कि इस मामले में गांववासियों के साथ परिजन पुलिस अधीक्षक सिरोही पूजा अवाना से भी मिले एवं उनके समक्ष भी न्याय की गुहार लगायी। परिजनों ने एसपी को पूरे मामले से अवगत कराकर बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आज दिन तक आरोपी की गिरफतारी नही की गई है जिससे वह काफी दुखी है। मृतका के पिता सोनाराम पुत्र कुषाजी गरासिया ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि बालिका के साथ जघन्य अपराध किया गया है। पुलिस द्वारा मामले में ढील दी जा रही है, ऐेसे में जघन्य मामले में भी इतने दिनों तक आरोपी की गिरफतारी नही होने से ग्रामीणों में पुलिस के प्रति रोष पनप रहा है।


टिप्पणियाँ