स्वास्थ्य भवन में दूसरे दिन मंगलवार को हुए 50 सैम्पल

 


सीकर,  जिला मुख्यालय पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य भवन में मंगलवार को भी अधिकारियों व कर्मचारियों के कोविड-19 की जांच के लिए सैम्पल लिए गए। वहीं सोमवार को लिए गए 40 सैम्पलों की रिपोर्ट नगेटिव आई हैं। इसके बाद मंगलवार को वंचित रहे 50 अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए सैम्पल लिए गए। 


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि स्वास्थ्य भवन में मंगलवार को भी अधिकारियों व कर्मचारियों की थर्मल गन से स्क्रीनिंग की गई। वहीं दरवाजें, टेबल, कम्प्यूटर, कुर्सियां सहित सभी कमरों में सोडियम हाइपो क्लोरोडइड का स्प्रे भी करवाया गया। इसके अलावा अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हर्षल चौधरी, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह, जिला  कार्यक्रम प्रबंधक प्रकाश गहलोत सहित 50 अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के सैम्पल लिए गए। 


गौरतलब है कि रविवार को स्वास्थ्य भवन की कोर टीम का एक सदस्य कोविड-19 पॉजीटिव पाया गया था। इसके बाद सोमवार और मंगलवार को स्वास्थ्य भवन में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों के सैम्पल करवाए गए हैं। वहीं सोमवार को लिए गए 40 सैम्पलों की रिपोर्ट नगेटिव प्राप्त हुई हैं।


टिप्पणियाँ