महरिया की अपील पर कोराना काल मे प्लाज्मा डोनर्स आगे आये। - सुधीर महरिया स्मृति संस्थान द्वारा प्लाज्मा डोनर्स केम्प सीकर मे लगाया गया।


सीकर।
              विश्व भर के अन्य देशो की तरह भारत मे भी कोराना से मरीजों की बढती तादाद व उससे मरने वालो की संख्या मे लगातार वृद्धि होने से आम नागरिक का काफी खोफ के साये मे जीवन गुजारता नजर आने के साथ साथ इस कोराना महामारी से बचाने के लिये सरकार व गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा व्यापक उपचार व बचाव के लिये कोशिशे की जा रही है। इसके उपचार के लिये प्लाजमा थेरेपी को उपयुक्त माने जाने के चलते राजस्थान के सीकर बेश नामी संस्था "सुधीर महरिया स्मृति संस्थान" के कर्ताधर्ता पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया व पूर्व विधायक नंद किशोर महरिया ने कोराना पोजेटिव से ठीक होकर कोराना नेगेटिव होकर एक आवश्यक पीरियड गुजारने वालो से सीकर मे सुधीर महरिया स्मृति संस्थान द्वारा प्लाज्मा डोनर स्क्रीनिंग और सेम्पल कलेक्शन केम्प मे आकर टेस्ट कराने की अपील करने के आज अच्छे परिणाम निकल कर आने से जिला कलेक्टर व मेडिकल विभाग के अधिकारियों के साथ साथ संस्थान के जिम्मेदार गदगद नजर आये।
                सुधीर महरिया स्मृति संस्थान द्वारा सीकर के ओधोगिक क्षेत्र स्थित सामुदायिक भवन मे आज दस सितम्बर को "प्लाज्मा डोनर स्क्रीनिंग ओर सेम्पल कलेक्शन केम्प" लगाकर करीब तीन दर्जन के करीब लोगो की टेस्टिंग करके प्लाज्मा डोनर्स के तौर पर उनकी पहचान करने का बडा काम किया है। इस अवसर पर जिला कलेक्टर अविचल शर्मा ने कोराना महामरी से आगाह करते हुये अपने आपको बचाने की सभी उपस्थित लोगो से अपील करते हुये डोनर्स की होसला अफ्जाई की। सभी डोनर्स को सर्टिफिकेट, शाल व मोमेंटो देकर जिला कलेक्टर अविचल शर्मा व पूर्व विधायक नंद किशोर महरिया ने सम्मानित किया।
          डोनर्स सम्मान समारोह के मंच पर जिला कलेक्टर अविचल शर्मा, पूर्व विधायक नंद किशोर महरिया, उपखण्ड अधिकारी गरिमा लाटा, तहसीलदार रंजनी यादव, व डा.अशोक महरिया मंचासीन थे। संचालन बी.एल मील ने किया।
           केम्प व डोनर्स सम्मान समारोह मे डोनर्स के अतिरिक्त पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया, सीएमएचओ अजय चोधरी, चिरंजीलाल महरिया, रणधीर महरिया, ब्रजमोहन सुण्डा, शब्बीर कमाल, उदेश घासोलिया, प्रकाश महरिया, सचिन महरिया, इकबाल कारीगर, अशफाक कायमखानी, संजय कृष्णिया, महेन्द्र सुण्डा, डा.अशोक सुण्डा, इमरान बेहलीम, सुभाष बहड़ सहित मेडिकल विभाग व जिला प्रशासन के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त ज्ञात रहे कि सुधीर महरिया स्मृति संस्थान खूनदान केम्प सहित विभिन्न तरह के सामाजिक कार्य लगातार करती आ रही है। लोकडाऊन मे जरुरतमंदों को भरपूर मात्रा मे खाद्य सामग्री के पेकेट उक्त संस्था ने पूरे लोकडाऊन उपलब्ध करवाकर एक मिसाली कार्य किया है।


टिप्पणियाँ