लखनऊ : कोरोना काल में शहर के नामी स्कूल की धांधली सितम्बर 2020 के साथ - साथ मार्च 2021 की फीस भी वसूल रहा है स्कूल


लखनऊ : शहर के  नामी स्कूल सी.एम.एस का कारनामा आया सामने सितम्बर 2020 माह  साथ - साथ मार्च 2021 की  फीस भी स्कूल  वसूल रहा है।  स्कूल के इस कारनामे से छात्रों के अभिवावको में है रोष कोरोना महामारी में एक ओर जहा अधिकतर अभिवावक स्कूलों से फीस माफ़ी या फिर फीस में कटौती की मांग कर रहे है साथ ही जगह - जगह इस बात को लेकर प्रदर्शन भी हो रहे है वही लखनऊ के एक नामी स्कूल की इस हरकत से अभिवावक सकते में आ गए है।  


स्कूल द्वारा दी गई फीस स्लिप में सितम्बर 2020 माह के साथ - साथ मार्च 2021 की फ़ीस जमा करने को कहा गया है।  ऐसे में सवाल यह उठता है कि शहर के इस नामी स्कूल ने आख़िर ऐसी हरकत क्यों की ? दरासल जानकारों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन अपनी पहुंच के चलते ऐसा कर रहा है। जानकार बताते है कि स्कूल प्रबंधको की पहुंच काफी ऊपर तक है इस लिए स्कूल ने प्रदेश सरकार की गाइड लाइन की भी परवाह नहीं की जबकि गाइड लाइन में साफ़ कहा गया है कि स्कूल अभिवावको से एडवांस फीस नहीं वसूलेगे न ही एडवांस फीस भरने का दबाव बनाएगे। 


अभिवावको ने की डी.आई.ओ.एस से शिकायत स्कूल को दिया गया नोटिस - स्कूल की इस मनमानी को लेकर अभिवावको ने डी.आई.ओ.एस से शिकात की जिसका संज्ञान लेते हुए डी.आई.ओ.एस डॉक्टर मुकेश कुमार सिंह ने स्कूल के प्रबंधन को नोटिस जारी कर स्कूल को शासनादेश के पालन करने का आदेश दिया गया है साथ ही स्कूल से अग्रिम फीस न वसूलने को कहा गया है।



टिप्पणियाँ