दिनदहाड़े पेट्रोल पंप संचालक के पुत्र की गोली मारकर हत्या।
जयपुर।
राजधानी जयपुर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि दिनदहाड़े विश्वकर्मा थाना इलाके में पेट्रोल पंप संचालक के पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई और बदमाश रुपयों से भरा बैग छीन कर मौके से फरार हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की शिनाख्त निखिल गुप्ता के रूप में हुई है।
मामले की सूचना मिलने पर विश्वकर्मा थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो वहीं पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया है। जानकारी के अनुसार बदमाश दो बाइकों पर सवार होकर आए थे जिनकी संख्या तकरीबन चार से पांच बताई जा रही है।
बदमाशों ने उस समय फायरिंग की जब मृतक निखिल ARG ग्रुप की पार्किंग में अपनी कार में रखा बैग निकाल रहा था. तभी बदमाशों ने फायरिंग कर दी. मृतक के कंधे में गोली लगी है. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया गया है. इधर, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है।
टिप्पणियाँ