नगर निगम लखनऊ ने आज़म खान की बहन को नोटिस भेजा

 


रामपुर : सपा सांसद आजम खान की मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ती नजर आ रही है अब आजम खान के साथ-साथ उनकी बहन की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं जी हां आजम खान की बड़ी बहन के नाम लखनऊ के पॉश एरिया में आवंटित बंगले को नगर निगम ने एक नोटिस जारी किया है एक नोटिस उनके लखनऊ के बंगले पर चस्पा किया है और दूसरा नोटिस रामपुर में उनकी बहन को भेजा गया है 



 वहीं मुख्य शिकायतकर्ता मुस्तफा हुसैन ने बताया रामपुर के पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान ने समाजवादी पार्टी की सरकार में सत्ता का दुरुपयोग करते हुए वर्ष 2004 में अपनी सगी बहन जो कि रामपुर के जूनियर क़मरलका स्कूल में बच्चों को पढ़ाती थी और रामपुर जौहर विश्वविद्यालय ट्रस्ट की सदस्य और कोषाध्यक्ष भी थी उनके नाम पर के वे लखनऊ में निवास करती हैं लखनऊ नगर निगम से रिवर बैंक कॉलोनी में एक कोठी वर्ष 2004 में आवंटित कराई बाद में 2007 में एक बड़ी कोठी आवंटित कराई जबकि नियमानुसार उनको वह कोठी एलाट नहीं हो सकती थी शिकायतकर्ता मुस्तफा हुसैन ने कहा हमने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से की थी और मुख्यमंत्री ने इसको जांच नगर निगम को सोपी थी इस शिकायत की पुष्टि नगर निगम ने भी की नगर निगम ने एक नोटिस निकहत अफलाक़ की लखनऊ की कोठी पर चस्पा किया है और एक नोटिस रामपुर में निकहत अफलाक़ को भेजा है


 


टिप्पणियाँ