लखनऊ :: आजादी मेरा अभियान कार्यक्रम के तहत ‘‘स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान समारोह’’ आज उ0प्र0 युवा कांग्रेस के जनपद लखनऊ के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आवास पहुंचकर उनके परिजनों को अंग वस्त्र, फूल माला एवं डायरी देकर सम्मानित किया गया।
उ0प्र0 युवा कांग्रेस पूर्वी के लखनऊ प्रभारी सूर्य प्रकाश सिंह ने बताया कि 1857 स्वतंत्रता संग्राम में लखनऊ के सिकन्दराबाद में 36 अंग्रेजों को मौत देने वाली शहीद वीरांगना ऊदा देवी जी के वंशज राय साहब स्व0 राम सहाय चौधरी (पूर्व एमएलसी) के पोते राकेश सिंह व मुकेश सिंह (पुत्रगण स्व0 कुंवर राम सिंह) को उनके पुश्तैनी आवास 71 शिवाजी मार्ग, हीवेट रोड पहुंचकर अंग वस्त्र, फूल माला एवं डायरी देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 अब्दुल शमी पूर्व विधायक के परिजन हाजी जमाल अहमद खान के आवास चिनहट स्थित गुलजार कालोनी में जाकर अंग वस्त्र, फूल माला एवं डायरी देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 अब्दुल हसीब खान चैधरी के परिजनों को सम्मानित किया गया।
लखनऊ प्रभारी सूर्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उनके परिजनों को सम्मानित कर देश सेवा में उनके द्वारा किये गये योगदान को याद किया गया।
उन्होने बताया कि आगामी 20 अगस्त तक युवा कांग्रेस द्वारा जनपद लखनऊ में ‘‘आजादी मेरा अभियान’’ चलाया जायेगा।
इस मौके पर प्रमुख रूप से शहनवाज मंगल आजमी, इमरान सैय्यद, रोशन यादव, आदित्य चैधरी, कर्मवीर सिंह, जुबेर शेख, हसन मेंहदी आदि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ