सीकर पुलिस ने नकली नोटो के साथ तीन लोगो को पकड़ा।
सीकर।
सीकर पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान 10 लाख रुपए के नकली नोट सहित झूंझुनू जिले के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनसे नकली नोट गिरोह का पर्दाफाश होने की संभावना है.
पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर दादिया पुलिस थाने के सामने नाकेबंदी करके एक बोलोरो कार संख्या आरजे 18 यूए 8724 को रोककर तलाशी ली। कार में सवार 3 लोगो सवार थे जिनके नाम असलम (32), रफीक (40),टाई थाना बिसाऊ जिला- झुंझुनू और रफीक थाना मंडावा जिला झुंझुनू है. पुलिस ने असलम के पास से दो हजार के नोटों की पांच गड्डियां और एक अलग से ₹2000 नोट मिला। नोटो की जांच करने पर सभी नकली पाए गए जो नोट असली नोटों की स्क्रीनिंग कर फोटोग्राफी किए हुए हैं। नकली नोटों के बारे में पूछने पर असलम ने बताया कि उसका भाई रियाज खान सऊदी अरब में रहता है. उसने रुपए भेजे थे जो मैंने सीकर में किसी एक व्यक्ति के लिए और इन्हें लेकर टाई गांव जा रहा था. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 489 (ग) में दर्ज कर कार्रवाई जारी है.
टिप्पणियाँ