पिलानी विधायक और ए.ड़ी. एम. कोरोना पॉजिटिव मिले, चिकित्सा टीमें हुई सक्रिय

झुंझुनू। राजस्थान।
         पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया तथा झुंझुनू एडीएम राजेंद्र अग्रवाल कोरोना से संक्रमित मिले हैं। इन दोनों ही खबरों की पुष्टि प्रशासनिक अधिकारियों और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने की है।सूत्रों के मुताबिक विधायक जेपी चंदेलिया की सैंपलिंग कल जयपुर में निजी अस्पताल में हुई थी। जहां पर रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है। उनका निजी अस्पताल में ही इलाज चल रहा है वही झुंझुनू एडीएम राजेंद्र अग्रवाल एक शादी समारोह में हिस्सा लेकर लौटे थे, झुंझुनू आने के बाद उन्होंने अपना सैंपल बीडीके अस्पताल में दिया था जो कुछ देर पहले पॉजिटिव मिला है सीएमएचओ डॉ छोटे लाल गुर्जर ने बताया कि विधायक के संपर्क के 14 लोगों को आइसोलेट और क्वॉरेंटाइन किया गया है, शेष लिस्ट तैयार की जा रही है वहीं एडीएम के  पॉजिटिव आने के बाद कलेक्ट्रेट और उनके कार्यालय को सैनिटाइज कराने और संपर्क के 14 लोगों को आइसोलेट ओर क्वारनटाइन किया गया है।सैंपलिंग का  काम किया जाएगा


टिप्पणियाँ