पत्रकार समाज के वॉरियर्स-कलेक्टर खान ,  झुंझुनूं पुलिस ने किया पत्रकारों का सम्मान - जिले के हरेक पत्रकार का होगा सम्मान


झुंझुनूं 30 जून -  जिला कलेक्टर यूडी खान ने कहा है कि पत्रकार समाज के वो वॉरियर्स है। जो ना केवल लॉकडाउन में एक वॉरियर्स के रूप में काम करते दिखाई दिए। बल्कि जब भी समाज को पत्रकारों की आवश्यकता होती है। अपनी लेखनी के दम पर पत्रकार वॉरियर्स के रूप में उनके साथ खड़े होते है। जब प्रशासन को जरूरत होती है तो वहां भी उनकी भूमिका किसी वॉरियर्स से कम नहीं है। कलेक्टर खान मंगलवार को सूचना केंद्र में कोरोना वॉरियर्स के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान के तहत झुंझुनूं पुलिस द्वारा आयोजित किए गए इस कार्यक्रम को राजधानी क्राफ्ट फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया गया था। जिसके मुख्य अतिथि कलेक्टर यूडी खान थे। अध्यक्षता एसपी जेसी शर्मा ने की। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पीआरओ बाबूलाल रैगर, एएसपी वीरेंद्र मीणा, सिटी डीएसपी लोकेंद्र दादरवाल, ग्रामीण डीएसपी नीलकमल मीणा मौजूद थे। कार्यक्रम को वरिष्ठ पत्रकार डॉ. डीएन तुलस्यान, ओम स्वामी तथा इम्तियाज भाटी के अलावा सिटी डीएसपी दादरवाल तथा ग्रामीण डीएसपी मीणा ने भी संबोधित किया। इस मौके पर एसपी जेसी शर्मा ने कहा कि तीन महीनों में काफी कुछ बदला है। पहले कोरोना से संक्रमित लोग कम थे। लेकिन डर ज्यादा था। अब संक्रमित ज्यादा है। लेकिन डर कम है। कारण है कि हम जागरूक हो रहे है। हमें पता चल रहा है कि कोरोना से कैसे बचा जा सकता है। इसलिए हमें डर कम लगता है। पर यह भी सच है कि आने वाले कई दिनों तक हमें कोरोना के साथ रहना है। इसलिए पत्रकारों की जिम्मेदारी बढती है कि वे लॉकडाउन के दौरान सामाजिक सरोकार पूरा करते हुए पत्रकारिता का धर्म निभा रहे थे। वो आगे भी जारी रखें। साथ ही उन्होंने पुलिस व प्रशासन को दिए गए सहयोग के लिए सभी पत्रकारों का आभार जताया। अंत में एएसपी वीरेंद्र मीणा ने आभार जताया। मंच का संचालन जाने—माने उद्घोषक मूलचंद झाझडिय़ा ने किया। इस मौके पर सदर सीआई भंवरलाल कुमावत सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।


हर थाना स्तर पर होगा कार्यक्रम


कार्यक्रम में एसपी जेसी शर्मा ने बताया कि पत्रकारों का सम्मान हर थाना स्तर पर होगा। सात जुलाई तक सभी थानों में पत्रकारों की सूची भेजी जाएगी और स्थानीय स्तर पर सूची तैयार कर पत्रकारों को बतौर कोरोना योद्धा सम्मानित किया जाएगा।


हर एक योद्धा का करना चाहते है सम्मान


एसपी जेसी शर्मा ने बताया कि झुंझुनूं पुलिस को जिस तरह से आमजन ने सहयोग दिया है और आगे भी सहयोग जारी है। पुलिस भी बतौर आभार योद्धाओं का सम्मान करना चाहती है। यही कारण है कि लगातार थाना स्तर पर सामाजिक संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, पूर्व सैनिकों, एनसीसी व स्काउट्स आदि का सम्मान किया जा रहा है। वहीं पहली बार प्रदेश में पशु—पक्षियों की सेवा करने वाले और पत्रकारों का सम्मान किया गया है। वहीं आगे भी जो सेवाभावी लोग सामने आएंगे उनका झुंझुनूं पुलिस सम्मान कर उत्साहवद्र्धन करेगी।


कलेक्टर ने कहा, तीन अभियान है, पत्रकार करें सहयोग


कार्यक्रम में बोलते हुए कलेक्टर यूडी खान ने कहा कि उन्होंने जिले में तीन कार्यक्रमों को प्रमुखता से हाथ में लिया है। इसलिए उनमें पत्रकार अपना सहयोग करें। साथ ही जिले के आमजन से भी उन्होंने सहयोग मांगा है। उन्होंने बताया कि जिले में आने वाले दिनों में 10 लाख पौधे लगाए जाएंगे। जिसकी तैयारियां कर ली गई है। इसके अलावा हर ग्राम पंचायत में गौशाला खोलने का अभियान भी युद्धा स्तर पर चल रहा है। यही नहीं पीने के पानी की कमी को दूर करने के लिए भी एक छोटे स्तर पर अभियान की शुरूआत की गई है। जिसके तहत जिले में आने वाले एक महीने में 2000 कुई बनाई जा रही है। जिससे पानी को रोककर उसे रिचार्ज किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से पानी की कमी तो दूर नहीं होगी। लेकिन इससे एक सकारात्मक शुरूआत होगी और आगे अन्य कार्य करने के लिए अनुभव भी मिलेगा।


इन पत्रकारों का किया सम्मान


कार्यक्रम में तीन दर्जन से अधिक पत्रकारों का सम्मान किया गया। जिसमें राजेंद्रसिंह निर्वाण, डॉ.डी.एन.तुलस्यान, ओम स्वामी, इम्तियाज भाटी, संदीप केडिया, सुनिल शर्मा बिरमीवाला, मो. रफीक, प्रदीप अग्रवाल, अमित भारद्वाज, संजय सैनी, सूरज पुरोहित, मनोहर जांगिड़, सुजीत शर्मा, रणजीत गुर्जर, इम्तियाज अली नयासर, सुभाष प्रजापत, उमेश शर्मा, पवन वर्मा, अमरजीतसिंह हाड़ा, मो. रियाज, फयूम कुरैशी, अतुल अग्रवाल, चंद्रकांत बंका, मो.जावेद, राकेश अग्रवाल, रमेश रामावत, नरेशकुमार, अफराज, अकबर मंसूरी, राहुल तोदी व राजेश कुमार आदि के अलावा पीआरओ ऑफिस से पीआरओ बाबूलाल रैगर, राकेश शर्मा, संदीप वालिया, मो. साजिद भाटी व रामचंद्र का भी सम्मान किया गया।


टिप्पणियाँ