मुमताज खान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद से सेवानिवृत्त।


डीडवाना, नागौर।
        राजस्थान के नागौर जिले की डीडवाना तहसील के निम्मी गावं के साधारण पर सेवाभावी परिवार मे जन्मे मुमताज खान ने पुलिस विभाग मे अलग अलग पदो पर रहकर पैंतीस साल से अधिक समय तक सेवा करते हुये तीस जून को सेवानिवृत्त हो गये।
           अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद से सेवानिवृत्त होने वाले मुमताज खान का सेवाकाल स्वर्ण अक्षरो मे लिखा जाने वाला रहा है। अनेक तरह के सम्मान पाने वाले मुमताज खान को विभाग मे काबिल व कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के अलावा इंसाफ व इमानदारी की डगर पर चलने वाला अधिकारी के तौर पर जाना जाहता रहा है।
           मुमताज खान अपनी व्यसतम पुलिस सेवा की जीवन पद्धति मे से समय निकाल कर क्षेत्र के खासतोर पर युवावो व स्टूडेंट्स को अपने जीवन का गोल फिक्स करके उसको पाने के ओरे से इक्कीस अफर्ट करने के लिये प्रोत्साहित करने के साथ साथ उनका समय समय पर मार्गदर्शक भी करते रहे है।
      शिक्षा व मनोबल के साथ साथ कुछ पाने के लिये बार बार प्रयत्न करने को सफलता की चाबी बताने वाले मुमताज खान सभी को आचरण व रोजमर्रा के व्यवहार (मामलात) मे सोने की तरह तप कर सोलाह आना शुद्ध होने का पाठ पढाते रहने के कारण ही प्रदेश भर मे उन्हें आज काफी सम्मान व आदर भाव से देखा जाता है।


टिप्पणियाँ