जयपुर: पुलिस कंट्रोल रुम में आज सीएम हाउस को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया .जांच में बम की सूचना झूठी निकली. डीसीपी साउथ मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रुम को मिली बम की सूचना के बाद तुरंत सीएम हाउस के बाहर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता लगा लिया गया.वहीं फोन करने वाले व्यक्ति की कॉल लोकेशन ट्रैस कर तुरंत आरोपी को कानोता पुलिस की सहायता से जमवारामगढ इलाके के पापड़ से हिरासत में ले लिया.आरोपी की पहचान लोकेश मीणा के रुप में हुई. कानोता पुलिस ने आरोपी लोकेश मीणा को विधायकपुरी पुलिस को सौंप दिया है. लोकेश मीणा की मानसिक स्थिति सही नहीं बतायी जा रही है. विधायकपुरी पुलिस आरोपी से पूछताछ करेगी, जिससे धमकी देने के कारण स्पष्ट हो पायेंगे
।अशफाक कायमखानी। चूरु।राजस्थान। राज्य सरकार द्वारा चूरु शहर स्थित अल्पसंख्यक छात्रावास के लिये बजट आवंटित होने के बावजूद जमीन नही होने के कारण निर्माण का मामला काफी दिनो से अटके रहने के बाद डा.खानू खान की कोशिशों से जमीन आवंटन का आदेश जारी होने से चारो तरफ खुशी का आलम देखा जा रहा है। स्थानीय नगरपरिषद ने जमीन आवंटन का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजकर जमीन आवंटन करने का अनुरोध किया था। लेकिन राज्य सरकार द्वारा कार्यवाही मे देरी होने पर स्थानीय लोगो ने धरने प्रदर्शन किया था। उक्त लोगो ने वक्फ बोर्ड चैयरमैन डा.खानू खान से परिषद के प्रस्ताव को मंजूर करवा कर आदेश जारी करने का अनुरोध किया था। डा.खानू खान ने तत्परता दिखाते हुये भागदौड़ करके सरकार से जमीन आवंटन का आदेश आज जारी करवाने पर क्षेत्रवासी उनका आभार व्यक्त कर रहे है।
टिप्पणियाँ