मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के CM हाउस को बम से उड़ाने की धमकी,आरोपी गिरफ्तार

जयपुर: पुलिस कंट्रोल रुम में आज सीएम हाउस को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया .जांच में बम की सूचना झूठी निकली. डीसीपी साउथ मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रुम को मिली बम की सूचना के बाद तुरंत सीएम हाउस के बाहर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता लगा लिया गया.वहीं फोन करने वाले व्यक्ति की कॉल लोकेशन ट्रैस कर तुरंत आरोपी को कानोता पुलिस की सहायता से जमवारामगढ इलाके के पापड़ से हिरासत में ले लिया.आरोपी की पहचान लोकेश मीणा के रुप में हुई. कानोता पुलिस ने आरोपी लोकेश मीणा को विधायकपुरी पुलिस को सौंप दिया है. लोकेश मीणा की मानसिक स्थिति सही नहीं बतायी जा रही है. विधायकपुरी पुलिस आरोपी से पूछताछ करेगी, जिससे धमकी देने के कारण स्पष्ट हो पायेंगे


टिप्पणियाँ