सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

राजस्थान कांग्रेस मे आपसी टकराव की टनटनाहट बढ सकती है।


जयपुर।
               राजनीतिक दवाब व माता-पुत्री की ठण्डी निगाहो के कारण राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणाम मे सो से एक कम सीट जीतने के बाद रस्साकशी मे आखिरकार अशोक गहलोत ने प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट को मात देकर स्वयं मुख्यमंत्री पद पाने मे कामयाब रहे। लेकिन गहलोत के लाख जतन करने के बावजूद वो ना सचिन पायलट को प्रदेश अध्यक्ष पद से अभी तक हटा नही पाये है ओर नाही केबिनेट मे पायलट समर्थक मंत्रियों की परवान चढती वाणी विरोध को रोक पाये है।
         


         ऊपरी तौर पर राजस्थान की कांग्रेस सरकार व पार्टी संगठन मे सबकुछ ठीक ठाक नजर आ रहा है लेकिन अंदर ही अंदर पानी उभाल खा रहा है। असंतुष्ट खेमा अपनी रणनीति के तहत काम कर रहा। जबकि कोराना काल व लोकडाऊन ने अशोक गहलोत के लिये राहत लेकर आया है वरना आपसी टनटनाहट की खनक राजनीति के गलियारों से बाहर भी सुनाई देने लग जाती।
         


         मध्यप्रदेश मे  कांग्रेस छोड़ भाजपा मे गये सिंधिया को मिलने वाले सम्मान व उनके साथ भाजपा मे गये विधायकों को उपचुनाव मे भाजपा से टिकट मिलने या नही मिलने के बाद होने वाले आंंकलन का राजस्थान की सरकार के भविष्य पर प्रभाव पड़ता साफ नजर आयेगा। असंतुष्ट खेमे को मंत्री भंवरलाल मेघवाल की बिमारी से धखा लगा है लेकिन दुसरे मंत्री द्वारा भाजपा सरकार के केन्द्रीय मंत्री द्वारा मिर्ची बड़ा सियासत करने की मंशा जाहिर करने के अलावा राजगढ़ थानेदार आत्महत्या मामले की सरकार की नीति के विपरीत सीबीआई से जांच करवाने की मांग करने को अलग रुप मे देखा जा रहा है। मंत्री रमेश मीणा द्वारा उपभोक्ता न्यायालय सदस्यो की मुख्यमंत्री की बीना ओपचारिक स्वीकृति के अपने स्तर पर मनोनयन करने को हल्के मे नहीं लिया जा सकते।
             


         मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कार्यशैली से अनेक असंतुष्ट नेताओं द्वारा बार बार किसी ना किसी रुप मे दिल्ली हाईकमान को बताने का सीलसीला आज भी जारी है लेकिन मा-पुत्री के आशीर्वाद के कारण अंसतुष्ट वायरस को ताकत नही मिल पाई। वही कोराना वायरस काल मे अंसतुष्ट वायरस को एक दफा शांत रहने को मजबूर जरुर होना पड़ा। जिससे वो कुछ उदासीन जरुर  हुवा है लेकिन अभी वो जीवित हालत मे मोजूद है।
             


        राजनीतिक हलको मे कभी कभार कयास लगाये जाते रहे है कि सचिन पायलट अपने समर्थक विधायको के साथ पाला बदल सकते है लेकिन शायद ऐसा नही होगा। पायलट स्वयं राजनीतिक गणित को बहुत बारिकी से समझते है एवं मध्यप्रदेश मे सिंधीया के पाला बदल के बाद उनके साथ हो रहे बर्ताव को नजदीकी से देख भी रहे होगे। पायलट दवाब की राजनीति का खेल जरुर खेल सकते है क्योंकि उनके पास 38-40 विधायको का समर्थन बताते है। जो सभी विधायक राजस्थान स्तर पर पायलट को नेता मानते है।
           


         कुल मिलाकर यह है कि लोकडाऊन-5 मे आवागमन की काफी छूट मिलने के बाद से लगता है कि नेताओं की आपसी टकराव की टनटनाहट के चलते अंसतुष्ट गतिविधियों को गति मिलने की सम्भावना प्रबल होती जा रही है। इसमे एक खेमा प्रदेश अध्यक्ष को बदलने व दुसरा खेमा मुख्यमंत्री के कार्यशक्ति को सिमीत करने की भरपूर कोशिश करेंगे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...

इंडिया गठबंधन की सफलता में अल्पसंख्यकों की सबसे बड़ी भूमिका- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 12 जून 2024 . लोकसभा चुनाव में भले जीत एनडीए की हुई हो लेकिन राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी को देश ने नेता माना है. इंडिया गठबंधन को मिली सफलता में अल्पसंख्यक समुदाय खासकर मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा रोल है जिसे अल्पसंख्यक कांग्रेस ने अंजाम दिया. ये बातें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा आयोजित आभार और चुनाव समीक्षा बैठक में कहीं. बैठक को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के साथ दलित, पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों ने राहुल और प्रियंका गाँधी के सामाजिक न्याय, सीएए- एनआरसी विरोधी स्टैंड, जातिगत जनगणना, आरक्षण पर लगे 50 प्रतिशत की पाबंदी को हटाने के लिए किये गए वादों से प्रभावित होकर वोट दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन तबकों के सवालों पर लगातार संघर्ष करती रहेगी.  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सीएसडीएस के आंकड़ों से यह साबित हुआ है कि पूरे देश में मुसलमान, दलित और पिछड़े कांग्रेस के मुख्य बेस वोटर रहे. वहीं कथित ऊँची जातियों का 70 प्रतिशत वोट भाजपा को गया. इस सवर्ण वोट बैंक को कां...

इफ्तार पार्टियों का आयोजन लगातार जारी।

  सीकर-राजस्थान।        जनपद मे माहे रमजान शुरू होने के साथ ही अनेक सामाजिक व शेक्षणिक संस्थाओं के अलावा व्यक्तिगत लोगो द्वारा इफ्तार का आयोजन का सीलसीला जारी है।    इस सीलसीले के तहत सीकर शहर मे आज इतवार को सीकर में पंचायत शेखावाटी लीलगरान और युवा कमेटी की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन सय्यदा मस्जिद फतेहपुर रोड़ भैरुपुरा कच्चा रास्ता सीकर में किया गया। ,जिसमे सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत की और प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी,इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज पढ़ी गई।