लखनऊ : कांग्रेस एम.एल. सी दीपक सिंह ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ़्तारी का विरोध अनोखे ढंग से दर्ज कराया। कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह के नेतृत्व में हाथों में हथकड़ी लगाकर कांग्रेसजनों द्वारा आज लखनऊ बालूअड्डा चैराहे के पास स्थित मलिन बस्ती में जरूरतंदों को राहत सामग्री वितरित की गई।
इस मौके पर दीपक सिंह ने कहा कि हम गरीबों, मजदूरों की सेवा में जुटे हुए हैं और इसी सेवा कार्य के बदले में प्रदेश सरकार ने प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को फर्जी मुकदमा दर्ज कर जेल में बन्द कर दिया है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार का रवैया पूरी तरह गरीब एवं श्रमिक विरोधी है। कांग्रेस कार्यकर्ता अपना सेवा कार्य बन्द नहीं करेंगे। इस मौके पर उन्होने कहा कि -मदद और सेवा कार्य के लिए कांग्रेसियों पर मुकदमा किया जा रहा है, उ0प्र0 कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू कारागार में और शिक्षक-भर्ती के घोटालेबाज सभागार में, उन्होने सरकार से सवाल किया है। उन्होने कहा कि आज हम लोग हाथों में खुद हथकड़ी लगाकर मदद के लिए निकले हैं, सरकार चाहे तो उन्हें जेल भेज दे लेकिन कांग्रेस का सेवा कार्य बन्द नहीं होगा।
इस अवसर पर दीपक सिंह के नेतृत्व में राहत सामग्री वितरित करने वालों में आदित्य चौधरी राष्ट्रीय संयोजक NSUI , विशाल राजपूत, मनोज तिवारी, आदित्य चैधरी, देवांश तिवारी सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ