गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी देकर मांगे 50 लाख रुपए 


भादरा। भादरा पुलिस ने वारदात का सूझबूझ व तत्परता से खुलासा करते हुए दो जनों को किया गिरफ्तार दो नाबालिग लड़कों को भी किया निरुद्ध गांव डूंगराना निवासी शंकरलाल पुत्र सुरजाराम ख्यालिया की पुत्रवधू शीला देवी पत्नी संदीप के फोन पर नेट कॉलिंग कर पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी देकर पहले मांगी थी 5 लाख रुपए की राशि  5 लाख रुपए देने के लिए हां कही तो मांगने लगे 50 लाख रुपए। धमकाने के लिए मोबाइल पर भेजी हथियारों की वीडियो भादरा पुलिस ने रकम मांगने वालों को काबू करने के लिए बिछाया जाल। रकम देकर शंकरलाल को भेजा। रकम  मांगने वालों ने शंकरलाल को नोहर पुलिस थाना क्षेत्र के गांव रामसरा के बस अड्डे के पास बुलाया बाइक पर रकम लेने आए दो नाबालिग लड़कों को पुलिस ने किया निरुद्ध दोनों की ओर से किए खुलासे के बाद दीपक चंद्र उर्फ दीपू पुत्र महेंद्र सिंह जाट निवासी डूंगराना हाल साहवा को किया गिरफ्तार। घटना में प्रयुक्त कार बरामद फिर जगजीत उर्फ जग्गा उर्फ जग्गी पुत्र भिंद्र सिंह जट सिख निवासी मलेकां हरियाणा को उसके गांव में एक अवैध पिस्टल 30 बोर मय एक कारतूस के मलेकां हरियाणा में एक ढाणी से भागते को किया गिरफ्तार जगजीत ने ही व्हाट्सएप कॉलिंग कर मांगी थी 50 लाख रुपए की रकम। 


खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई बताते हुए सोफी ग्रुप का बताया था उपाध्यक्ष वारदात का खुलासा करने में भादरा पुलिस थाना प्रभारी पुष्पेंद्र झाझड़िया के नेतृत्व में पुलिस टीम का रहा सहयोग।  कार्रवाई में कॉन्स्टेबल रणसिंह की रही विशेष भूमिका। 
सबसे पहले 1 जून को फोन कर मांगी थी रकम। पुलिस ने शंकर लाल जाट की रिपोर्ट पर 5 जून को अज्ञात के खिलाफ दर्ज  मामला दर्ज कर शुरू की थी जांच।


टिप्पणियाँ