आई0आई0एल0एम0 लखनऊ में ‘अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस’ के साथ ‘एम0बी0ए0 सीनियर के छात्रों की विदाई’ का कार्यक्रम सम्पन्न।


लखनऊ :: गोमती नगर, लखनऊ स्थित आई0आई0एल0एम0 एकेडेमी आॅफ हायर लर्निंग में आज  21 जून, 2020 को प्रातःकाल में ‘‘अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस’’ के अवसर पर ई-योगाभ्यास सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के शिक्षकों एवं छात्रों ने पूर्ण उत्साह के साथ भाग लिया।



कोविड-19 संकट के कारण अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस की इस वर्ष की थीम ‘‘योगा एट होम एण्ड योगा विद फैमिली’’ को ध्यान में रखते हुये संस्थान के छात्रों एवं शिक्षकों ने अपने-अपने घरों में रहते हुए इंटरनेट के माध्यम से जुड़कर एक साथ योगाभ्यास किया। योगा सत्र का संचालन आई0आई0एल0एम0 की पी0जी0डी0एम0 प्रथम वर्ष की छात्रा सोनाली कुमारी ने किया। योगा सत्र में प्रतिभागियों को विभिन्न प्रकार के योगासान का अभ्यास कराया गया।



इस अवसर पर संस्थान की निदेशक डाॅ0 नायला रूश्दी एवं डीन डाॅ0 शीतल शर्मा ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुये योगा के फायदे बताए तथा सोनाली द्वारा सुव्यवस्थित संचालन की प्रशंसा की। आई0आई0एल0एम0 छात्रों के मध्य योग प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें छात्रों ने योगा करते हुये वीडियो बनाकर भाग लिया। जहाँ एक ओर प्रातःकाल में योगा का आयोजन किया गया, वहीं दूसरी ओर सायंकाल में आई0आई0एल0एम0 के एम0बी0ए0 पाठ्यक्रम के जूनियर छात्रों ने अपने सीनियर सहपाठियों के लिये एक धमाकेदार ई-फेयरवैल पार्टी का आयोजन किया, जिसमें जूनियर छात्रों ने सीनियर्स के साथ बिताये गये सुनहरे पलों को याद करते हुये उन्हें भविष्य के लिये शुभकामनाएँ दी।



लाकडाउन के प्रतिबन्धों को ध्यान में रखते हुये एवं सार्वजनिक कार्यक्रमों पर लगी रोक के कारण ई-फेयरवैल का आयोजन किया गया। पहले लाकडाउन के कारण फेयरवेल का आयोजन खटाई में पड़ता दिख रहा था जिसमें छात्रों में मायूसी थी परन्तु अन्त में छात्रों ने अपनी प्रतिबद्धता से यह साबित कर दिया कि अगर मन में इच्छा हो तो कोई भी रूकावट आपके काम में बाधा नहीं डालेगी। ई-फेयरवैल के विचार ने छात्रों में नई ऊर्जा का संचार किया और उन्होंने कड़ी मेहनत से विभिन्न प्रकार के अनूठे एवं रोचक कार्यक्रमों से ई-फेयरवैल पार्टी को सजाया। सीनियर छात्रों ने भी अपने जूनियर साथियों की लगन देखकर उन्हें निराश नहीं किया और भरपूर उत्साह के साथ पार्टी में भाग लिया। पार्टी का मुख्य आकर्षण ई-फैशन वाक, फोटो कान्टेस्ट, फिल्मी क्वीज, इमोजीमीनिया गेम एवं सीनियर छात्रों द्वारा अपने अनुभवों को साझा करना रहा। अन्त में अखिलेश तिवारी को मिस्टर फेयरवैल एवं प्रगति सक्सेना को मिस फेयरवैल चुना गया।


सीनियर छात्रों ने अपने शिक्षकों से आशीर्वाद लेकर जीवन में कुछकरने की प्रतिज्ञा की। छात्रों को उनके सुनहरे भविष्य की कामना के साथ विदा किया गया। कार्यक्रम का संचालन एम0बी0ए0 प्रथम वर्ष के छात्रों राहुल, नैन्सी, अर्पणा और अनामिका ने किया। अन्त में डाॅ0 नायला रूश्दी निदेशक आई0आई0एल0एम0 लखनऊ ने सीनियर छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी एवं प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा कार्यक्रम के लिये किये गये अथक प्रयास की सराहना की।


टिप्पणियाँ