तमिलनाडु में कोविड-19 के मामले 7,000 के पार

चेन्नई, :: तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को तीन लोगों की मौत हुई है और कोविड-19 के 669 नए मामले सामने आए हैं।


राज्य में रोज बड़ी संख्या में लोग इस वायरस से संक्रमित हो रहे हैं और अभी तक कुल 7,204 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।


स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए 135 लोगों को आज छुट्टी दे दी गई। अभी तक कुल 1,959 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।


सरकारी मेडिकल कॉलेज में यहां भर्ती दो लोगों जबकि चेंगलपेट सरकारी अस्पताल में भर्ती एक बुजुर्ग की कोविड-19 से मौत हो गई है।


राज्य में संक्रमण के कुल 669 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से 412 पुरुष और 257 महिलाएं हैं। ये सभी उन लोगों के संपर्क में आए थे जिनमें संक्रमण की पहले ही पुष्टि हो चुकी है।


सामने आए नए मामलों में से 509 मामले अकेले चेन्नई से हैं। प्रदेश की राजधानी में अब तक संक्रमण के कुल 3839 मामले सामने आ चुके हैं।


टिप्पणियाँ