सवाईमाधोपुर में सोशल मीडिया पर वैमनस्य फैलाने वाली पोस्ट करने वाले तीन गिरफ्तार - अब तक सोशल मीडिया मोनिटिरिंग प्रकोष्ट द्वारा कुल 384 कार्यवाही करते हुये 10 प्रकरण किये दर्ज

जयपुर  :  एटीएस एवं एसओजी की साईबर विंग ने सवाईमाधोपुर जिले में कार्रवाई कर सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर धर्म विशेष के विरुद्ध आपत्तिजनक व भड़काऊ पोस्ट करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया मोनिटिरिंग प्रकोष्ट ने अब तक कुल 384 कार्रवाई करते हुये 10 प्रकरण दर्ज किये है।
       एडीजी एटीएस एवं एसओजी अनिल पालीवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी भवानी शंकर शर्मा पुत्र धोली लाल शर्मा (63) हाउसिंग बोर्ड काँलोनी थाना कोतवाली, इरफान गोल्डन उर्फ इरफान खान पुत्र अल्लानूर (30) रेलवे कॉलोनी थाना कोतवाली तथा शाहरूख खान पुत्र सलीम खान (23) तेलियों का मोहल्ला थाना बोंली जिला सवाईमाधोपुर के रहने वाले है।
        एडीजी श्री पालीवाल ने बताया कि कोविड-19 वायरस को लेकर भ्रामक, निराधार एवं साम्प्रदायिकता फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर एटीएस एवं एसओजी राजस्थान 24X 7 नजर रख रही है। इसके लिये तीन सोशल मीडिया मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। 
       श्री पालीवाल ने आमजन से यह अपील की है कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए फेसबुक, वाट्सएप, ट्विटर,इंस्टाग्राम, टिकटॉक, टेलीग्राम आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी भी प्रकार की झूठी व भ्रामक पोस्ट या टिप्पणी ना करे। उन्होंने आगाह किया कि ऐसा ना करने पर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। अगर आपको इस सम्बन्ध में कोई जानकारी प्राप्त हो तो उसे इस कार्यालय की Mail ID- ccps-raj@nic.in पर साझा करे जिससे त्वरित कार्यवाही की जा सके।


टिप्पणियाँ