लखनऊ : ईदगाह इमाम ख़ालिद राशीद ने की मुख्यमंत्री से गोश्त पर लगी रोक हटाने की मांग


लखनऊ. राजधानी में लॉकडाउन के चलते गोश्त के व्यापार पर रोक लगी हुई है। शायर मुन्नवर राणा के बाद अब मौलाना ख़ालिद राशीद फरंगी महली ने प्रदेश सरकार से रोक हटाने की की मांग की है।


उन्होंने कहा है कि लॉक डाउन में ज़रूरी समान की खरीदारी की इजाज़त का स्वागत है। गोश्त भी आबादी के एक बड़े हिस्से की खुराक है। इसलिए इसे खरीदने व बेचने पर लगी पाबंदी हटाई जाए। गोश्त के कारोबार से आर्थिक दशा भी सुधारेगी।



गोश्त कारोबार से जुड़ी एक बड़ी आबादी रोज़ कमाने और खाने वाली है। गोश्त के व्यापार पर लगी रोक के चलते व्यापारी बेहद परेशान हैं। फरंगी महली ने मुख्यमंत्री से गोश्त पर लगी रोक हटाने की मांग की है।


टिप्पणियाँ