सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

जोधपुर की बीजेएस कालोनी के मदरसे के रुम मे स्टेडी के लिये बनी लाईब्रेरी को माडल के रुप मे देखना होगा।

 
जयपुर।
            हालांकि की भारत भर मे मुस्लिम समुदाय की अल अमीन सोसायटी व जकात फाऊंडेशन जैसे अनेक इदारे मुकाबलाती परीक्षा के क्षेत्र मे भी खूब अच्छा काम कर रहे है। राजस्थान के जोधपुर शहर की बीजेएस कालोनी के मुस्लिम समुदाय ने एक अधिकारी मुमताज खान की रुपरेखा मुताबिक मदरसे के मात्र एक कमरे को वातानुकूलित करने के साथ साथ यू टाईप मे उसमे फर्नीचर लगाकर जो स्टेडी रुम तैयार किया है। उसको पुरे राजस्थान मे एक माडल के रुप मे स्वीकार किया जाये तो एक बडा काम हो सकता है।
              हालांकि मेनेजमेंट व इनवेस्टमेंट मे काफी कमजोर माने जाने वाली मुस्लिम समुदाय ने मस्जिद व मदरसे बनाने मे काफी इनवेस्ट किया है। कम से कम हर मस्जिद के लगते एक मदरसा का भवन जरुर आज के समय बना हुवा है। जिन मदरसो मे मामूली तौर पर नाजरा कुरान की पढाई होती है। एवं कुछ जगह तो शादी मे बारात रोकने या अन्य कार्यो मे भी उस मदरसा भवन का उपयोग होता आ रहा है। इस तरह के मकतब के रुप मे चलने वाले मदरसों की वास्तविक हालातो से सभी वाकिफ भी है।
                समुदाय अपने मोजूद सीमित साधनो का भी सही रुप मे उपयोग करे तो जोधपुर की तरह बेहतर परिणाम पाये जा सकते है। जोधपुर बीजेएस कालोनी के मदरसे का मात्र एक कमरा लेकर उसमे करीब लाख रुपया खर्च करके ऐसी लगाकर अच्छा फर्नीचर करके करीब पच्चीस युवाओं के बैठने का इंतजाम करके उसे लाईब्रेरी का रुप देकर विभिन्न कम्पटीशन (परीक्षा) देने वाले युवकों का वहां बैठकर पढने का इंतजाम जो दो साल पहले किया था वो अब मील का पत्थर बनने लगा है। कम खर्च मे अधिक अच्छे परिणाम पाने का यह बेहतरीन तरीका है।
          जोधपुर गरम इलाका होने के कारण स्टुडेंट्स को वातानुकूलित रुम उपलब्ध होने पर पढाई अच्छे से की जायेगी। तभी मदरसे के एक रुम को वातानुकूलित करके उसको वेल फर्निस्ड लाईब्रेरी बनाकर स्टूडेंट्स को सोंपा गया है। जहा मुकाबलाती परीक्षा देने वाले छात्र एक समय मे पच्चीस एक साथ बैठकर स्टेडी कर सकते है। जहां स्टेडी करते समय छात्रो का मुहं दिवार की तरफ व पीट एक दुसरे की पीट की तरफ रहती है। यहां दिन के चोबीस घंटो स्टुडेंट अपनी सहूलियत वाले समय पर आकर स्टेडी करते है।
            माना जाये कि पच्चीस युवा अपने घर पर अलग अलग स्टेडी करे तो उनके घरो मे पच्चीस ऐसी लगाने होते एवं यहां मात्र एक ही ऐसी के खर्च मे पच्चीस युवा स्टेडी कर रहे है। साथ ही पढाई का अच्छा वातावरण व सीनियर से सलाह अलग से मिलना दोहरा लाभ।
           कुल मिलाकर यह है कि जोधपुर की बीजेएस कालोनी के मदरसे के एक कमरे मे बनी वातानुकूलित लाईब्रेरी को माडल मानकर अगर मुस्लिम समुदाय हर मोहल्ले/बस्ती मे कायम मस्जिद या फिर सार्वजनिक मदरसे के एक कमरे मे वातानुकूलित लाईब्रेरी बना कर युवाओं को वहा मुकाबलाती परीक्षा की तैयारी के लिये पढने का स्थान उपलब्ध करवाया जाये तो जल्द ही सुखद परिणाम आ सकते है। मस्जिद व मदरसे मे कायम लाईब्रेरी मे बैठकर बच्चा अगर पढेगा तो वो दीन से जुड़ाव भी रखेगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...

इफ्तार पार्टियों का आयोजन लगातार जारी।

  सीकर-राजस्थान।        जनपद मे माहे रमजान शुरू होने के साथ ही अनेक सामाजिक व शेक्षणिक संस्थाओं के अलावा व्यक्तिगत लोगो द्वारा इफ्तार का आयोजन का सीलसीला जारी है।    इस सीलसीले के तहत सीकर शहर मे आज इतवार को सीकर में पंचायत शेखावाटी लीलगरान और युवा कमेटी की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन सय्यदा मस्जिद फतेहपुर रोड़ भैरुपुरा कच्चा रास्ता सीकर में किया गया। ,जिसमे सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत की और प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी,इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज पढ़ी गई।

सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले मुस्लिम विरोधी हिंसक तत्वों का मनोबल बढ़ाने वाले हैं- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 9 मार्च 202 5. न्यायालयों द्वारा पिछले कुछ दिनों से दिए गए विवादित फैसलों से यह संदेश जा रहा है कि मई में आने वाले सुप्रीम कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश पर आरएसएस और भाजपा अपने सांप्रदायिक एजेंडे के पक्ष में दबाव डालने की रणनीति पर काम कर रहे हैं. सेकुलर सियासी दलों और नागरिक समाज को इन मुद्दों पर मुखर होने की ज़रूरत है. ये बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 185 वीं कड़ी में कहीं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जज का किसी को मियां तियाँ और पाकिस्तानी कहने को अपराध नहीं मानना साबित करता है कि सुप्रीम कोर्ट के कुछ जज मुस्लिम विरोधी हिंसा में हिंसक तत्वों द्वारा प्रतुक्त होने वाली इन टिप्पणियों को एक तरह से वैधता देने की कोशिश कर रहे हैं. इस फैसले के बाद ऐसे तत्वों का न सिर्फ़ मनोबल बढ़ेगा बल्कि वो इसे एक ढाल की तरह इस्तेमाल करेंगे और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने जाने वाले पीड़ित मुस्लिमों का मुकदमा भी पुलिस नहीं लिखेगी. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि इससे पहले भी मस्जिद के अंदर जबरन घुसकर जय श्री राम के ना...