सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

जैक न जिल पिक्चर्स ने बतौर फिल्म सह निर्माता पेश की अपनी पहली लघु फिल्म द वॉलेट , फिल्म Jio Cinema  और  Filmerra App पर हुयी रिलीज़


लखनऊ :: जैक न जिल पिक्चर्स के CEO व् निर्माता शाश्वत जोशी ने शिप्रार्टज़ प्रोडक्शन कंपनी की निर्माता शिप्रा सिंह के साथ मिलकर बतौर सह निर्माता अपनी पहली लघु फिल्म द वॉलेट पेश की है I जिसके मुख्य अभिनेता सुप्रसिद्ध अभिनेता नसीरुद्दीन शाह जी व् मशहूर अदाकारा नवनी परिहार  हैं I निर्देशक सौमित्र सिंह ने अपने निर्देशन की शुरुआत लघु फिल्म द वॉलेट से की जिसमें नसीरुद्दीन शाह और नवनी परिहार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। फिल्म दो बुजुर्गों के अधूरी प्रेम कहानी को बयान करती है। दुनिया भर के फेस्टिवल्स सर्किटों में वॉलेट की बहुत प्रशंसा हुई।


अभिनेता नसीरुद्दीन शाह कहते हैं, “जिस तरह एक बड़े कैनवास की तुलना में लघु बनाना अधिक कठिन होता है, उसी तरह लघु कथाएँ उपन्यास लिखने की तुलना में अधिक कठिन होती हैं, मुझे लगता है कि लघु फिल्मों को फीचर फिल्मों की तुलना में बनाना भी मुश्किल होता है क्योंकि उन्हें संक्षिप्त करना होता है। विगत कुछ वर्षों में मैंने जितनी भी लघु फिल्में की हैं, मैं सौमित्र सिंह द्वारा लिखित और निर्देशित द वॉलेट को जरूर रिकमेंड करूंगा, जो एक बहुत ही सरल, प्यारी और चलती फिरती कहानी है। मुझे वास्तव में इस पर काम करने में बहुत मज़ा आया, भले ही यह पहली बार निर्देशक द्वारा निर्देशित किया गया हो, लेकिन वह जो चाहते थे उसमे वे बहुत स्पष्ट थे । ”



अभिनेत्री नवनी परिहार ने साझा किया, “इस खूबसूरत शॉर्ट फिल्म द वॉलेट के लिए काम करना एक शानदार अनुभव था। इसकी एक प्यारी और सरल पटकथा है, जिसे लेखक-निर्देशक सौमित्र सिंह ने बहुत अच्छी तरह से क्रियान्वित किया है। और हां, मेरे पसंदीदा अभिनेता मिस्टर नसीरुद्दीन शाह के साथ काम करना मेरे लिए आइसींग ऑन डी केक जैसा था।
सह-निर्माता शाश्वत जोशी कहते है , “मैं सौमित्र सिंह को बहुत पहले से जानता हूँ, मुझे यकीन था कि वह एक रचनात्मक व्यक्ति हैं। जब मुझे पता चला कि सौमित्र नसीरुद्दीन शाह सर और नवनी परिहार मैम के साथ एक लघु फिल्म द वॉलेट बनाने जा रहे हैं, तो मैं उनसे मिलने गया और तब मुझे पता चला कि फिल्म की कहानी इतनी मार्मिक है। मैं तुरंत इस फिल्म से जुड़ गया क्योंकि मैं नसीर सर, नवनी मैम और सौमित्र के साथ काम करना चाहता था। मैं सौमित्र को मेरी प्रोडक्शन कंपनी जैक एन जिल पिक्चर्स, द वॉलेट से जोड़ने का मौका देने के लिए हमेशा उनका आभारी रहूंगा। ”


लेखक-निर्देशक सौमित्र सिंह कहते हैं, “हर परियोजना, हर यात्रा एक सीखने का अनुभव है। हाँ, यह अक्सर एक रोलर कोस्टर की सवारी होती है, लेकिन यही तो मजा है। मैं नसीरुद्दीन शाह, नवनी परिहार जैसे हमारे फिल्म उद्योग के महान आइकन के साथ काम करके उनका आभारी हूं। मेरी माँ , शिप्रा सिंह ने न केवल मुझे आर्थिक रूप से बल्कि भावनात्मक रूप से भी फिल्म को पूरा करने में मदद की ताकि मैं मैदान में डट कर रह सकूं और ज्यादा विचलित न हों।  सह-निर्माता शाश्वत जोशी ने भी इस परियोजना में मेरी मदद की, जहां हमें लगा कि यह पूरा नहीं हो सकती है। ”
वॉलेट शिप्रा सिंह द्वारा  निर्मित और गरिमा शुक्ला और शाश्वत जोशी द्वारा सह-निर्मित है। हसन खान फिल्म पर एक्सिक्यूटिव निर्माता (EP) हैं। वॉलेट ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल सर्किट के बीच 50 से अधिक पुरस्कार प्राप्त किए हैं।


 फिल्म Jio Cinema  और  Filmerra App पर  रिलीज़ हो गयी है I


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...

इफ्तार पार्टियों का आयोजन लगातार जारी।

  सीकर-राजस्थान।        जनपद मे माहे रमजान शुरू होने के साथ ही अनेक सामाजिक व शेक्षणिक संस्थाओं के अलावा व्यक्तिगत लोगो द्वारा इफ्तार का आयोजन का सीलसीला जारी है।    इस सीलसीले के तहत सीकर शहर मे आज इतवार को सीकर में पंचायत शेखावाटी लीलगरान और युवा कमेटी की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन सय्यदा मस्जिद फतेहपुर रोड़ भैरुपुरा कच्चा रास्ता सीकर में किया गया। ,जिसमे सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत की और प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी,इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज पढ़ी गई।

सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले मुस्लिम विरोधी हिंसक तत्वों का मनोबल बढ़ाने वाले हैं- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 9 मार्च 202 5. न्यायालयों द्वारा पिछले कुछ दिनों से दिए गए विवादित फैसलों से यह संदेश जा रहा है कि मई में आने वाले सुप्रीम कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश पर आरएसएस और भाजपा अपने सांप्रदायिक एजेंडे के पक्ष में दबाव डालने की रणनीति पर काम कर रहे हैं. सेकुलर सियासी दलों और नागरिक समाज को इन मुद्दों पर मुखर होने की ज़रूरत है. ये बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 185 वीं कड़ी में कहीं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जज का किसी को मियां तियाँ और पाकिस्तानी कहने को अपराध नहीं मानना साबित करता है कि सुप्रीम कोर्ट के कुछ जज मुस्लिम विरोधी हिंसा में हिंसक तत्वों द्वारा प्रतुक्त होने वाली इन टिप्पणियों को एक तरह से वैधता देने की कोशिश कर रहे हैं. इस फैसले के बाद ऐसे तत्वों का न सिर्फ़ मनोबल बढ़ेगा बल्कि वो इसे एक ढाल की तरह इस्तेमाल करेंगे और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने जाने वाले पीड़ित मुस्लिमों का मुकदमा भी पुलिस नहीं लिखेगी. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि इससे पहले भी मस्जिद के अंदर जबरन घुसकर जय श्री राम के ना...