डेढ़ किलोग्राम गांजा के साथ महिला गिरफ्तार

बांदा (उप्र),  :: फतेहपुर जिले की औंग पुलिस ने वाहन जांच के दौरान बाइक सवार एक महिला को डेढ़ किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।


बिंदकी के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) योगेंद्र सिंह मलिक ने सोमवार को बताया कि "लॉकडाउन के पालन के लिए की जा रही वाहन जांच के दौरान औंग थाने की पुलिस ने शादीपुर मोड़ के पास बाइक सवार एक महिला को डेढ़ किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया। महिला लिफ्ट लेकर बाइक से कानपुर जा रही थी।"


उन्होंने बताया कि गिरफ्तार महिला ने अपना नाम पता आशा शर्मा निवासी अहिरवां गांव कानपुर बताया है और चौडगरा (फतेहपुर) के एक किराना व्यवसायी से गांजा खरीदना स्वीकार किया है। सथ ही बताया कि किराना व्यवसायी की दुकान में भी छापेमारी की गई लेकिन वह भाग गया है।


मलिक ने बताया कि महिला से बरामद गांजे की बाजार में कीमत एक लाख रुपये के करीब है।


सीओ ने बताया कि बाइक को जब्त कर लिया गया है और महिला को एनडीपीएस एक्ट के तहत हवालात में भेज दिया गया है।


टिप्पणियाँ