बीसीसीएल का अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

नयी दिल्ली, :: सीबीआई ने एक कर्मचारी को काम पर लौटने की अनुमति देने के बदले कथित रूप से रिश्वत लेने के लिये भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के एक अधिकारी को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।


बीसीसीएल में कर्मचारियों की उपस्थिति के मामले देखने वाले अधिकारी किशोरी प्रसाद राउत को सीबीआई की एक टीम ने कर्मचारी से कथित रूप से तीन हजार रुपये रिश्वत लेने के लिये हिरासत में ले लिया। गत 24 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन लागू होने के बाद सीबीआई ने ऐसे किसी मामले में पहली गिरफ्तारी की है।


कर्मचारी की शिकायत पर धनबाद के सिजुआ इलाके में सेन्ड्रा बांसजोरा कोलियरी में स्थित बीसीसीएल में तैनात राउत के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद सीबीआई ने यह कार्रवाई की ।


सीबीआई के प्रवक्ता आर के गौड़ ने कहा, 'सीबीआई ने पांच मई को शिकायतकर्ता से तीन हजार रुपये रिश्वत लेते अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ लिया।'


टिप्पणियाँ