उत्तर प्रदेश में अवैध सेनिटाईजर तथा मास्क निर्माताओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 3899000 रुपये की सामग्री जब्त, 15 लोग गिरफ्तार

लखनऊः  कोविड-19 महामारी के दृष्टि गत मेडिकल इक्यूपमेंट की कालाबाजारी पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए अब तक 2557 मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया गया है। जिसमें से 10 मेडिकल स्टोर्स के खिलाफ कार्यवाही की गई। इसमें जनपद देवरिया में 01, अयोध्या में 01, बुलंदशहर में 02, बागपत में 01, पीलीभीत में 02, गौतमबुद्ध नगर में 01, एटा में 01 तथा आगरा में 01 मेडिकल स्टोर्स के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही प्रस्तावित की गई है।
     यह जानकारी अपर आयुक्त (प्रशासन) खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने दी। इनके अनुसार प्रदेश में सेनिटाईजर तथा मास्क के अवैध 06 निर्माताओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराई गई है। साथ ही 3899000 रुपये की सामग्री जब्त की गई है, जबकि इसमें लिप्त 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जनपद गाजियाबाद में 10 लाख का सीजर और 06 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गौतमबुद्ध नगर में 25 लाख रुपये की सामग्री सीज की गई 05 व्यक्ति गिरफ्तार हुए हैं। इसी प्रकार लखनऊ में 02 लाख की सामग्री जब्त करते हुए 02 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जबकि हरदोई एक लाख इकसठ हजार की सामग्री सीज करते हुए 01 व्यक्ति गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा प्रयागराज में 35 हजार का सीजर तथा कौशाम्बी में 03 हजार की सामग्री जब्त करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। 


टिप्पणियाँ